Loading election data...

Sarkari Naukri: बिहार में सिपाही बहाली परीक्षा की आयी तारीख, जानिए एग्जाम पैटर्न व मैरिट का पैमाना क्या होगा…

बिहार पुलिस में सिपाही की भर्ती के लिए अगस्त महीने में परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए जानिए क्या होगा एग्जाम पैटर्न और मैरिट का पैमाना...

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 5, 2024 7:18 AM

Sarkari Naukri: बिहार पुलिस के 21391 सिपाहियों की बहाली को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने परीक्षा तिथि तय कर दी है. यह परीक्षा अगस्त महीने की छह तिथियों 07, 11, 18, 21, 25 और 28 को ली जायेगी. हालांकि इसकी अधिसूचना अब तक जारी नहीं की गयी है. पर्षद ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को उपरोक्त तिथि के आधार पर परीक्षा की तैयारी करने का निर्देश दिया है.

परीक्षा को लेकर जिलाधिकारियों को निर्देश

जिलाधिकारियों को लिखे गये पत्र के मुताबिक निर्धारित सभी तिथियों में परीक्षा सिर्फ एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक ली जायेगी. इसके लिए परीक्षार्थियों को ढाई घंटे पहले यानि सुबह 9.30 बजे ही परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. एडमिट कार्ड व परीक्षा केंद्र के संबंध में केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से सूचना जारी की जायेगी.

Also Read: SBI में बैंक मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, यहां देखें एज लिमिट

पेपर लीक की वजह से स्थगित हुई थी परीक्षा

मालूम हो कि पहले इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 में विभिन्न तिथियों को किया जाना था, लेकिन एक अक्टूबर 2023 को ली गयी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने की वजह से उस दिन की परीक्षा को रद्द करते हुए उक्त माह ली जाने वाली अन्य सभी परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था. अब पर्षद ने नये सिरे से परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया है.

लगभग 18 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

छह दिन चलने वाली इस परीक्षा में 18 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस हिसाब से राज्यभर में बनाये जाने वाले परीक्षा केंद्रों पर हर दिन औसतन तीन लाख परीक्षार्थियों को बुलाया जायेगा. सिलेबस के मुताबिक लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थी ही अगले चरण की शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होंगे.

ऐसे होगा चयन…

लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार पांच गुणा अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक जांच परीक्षा के लिए किया जायेगा. शारीरिक जांच परीक्षा के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार कर रिक्त पदों के मुताबिक बहाली की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version