Loading election data...

बिहार सिपाही बहाली: शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट, तीनों स्पर्धाओं में सफल होना अनिवार्य

Bihar Police Constable Bharti: अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना होगा. नियम समय में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी गोला फेंक या ऊंची कूद में मानदंड पूरा नहीं करने पर असफल घोषित कर दिये जायेंगे. मात्र गोला फेंक एवं ऊंची कूद में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2023 2:07 AM

Bihar Police Constable Bharti: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा 21391 सिपाहियों की ली जाने वाली बहाली में प्रतियोगिता का दूसरा चरण यानी शारीरिक योग्यता (दक्षता परीक्षा) महत्वपूर्ण होगी. पहले चरण की लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले में से चुने गये अभ्यर्थी ही दूसरे चरण की योग्यता परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे. दूसरे चरण की परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 50 अंक दौड़ और 25-25 अंक गोला फेंक और ऊंची कूद के लिए निर्धारित है.

शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट

तीनों स्पर्धाओं में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंकों पर तैयार मेधा सूची के आधार पर अंतिम चयन होगा. अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना होगा. नियम समय में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी गोला फेंक या ऊंची कूद में मानदंड पूरा नहीं करने पर असफल घोषित कर दिये जायेंगे. मात्र गोला फेंक एवं ऊंची कूद में अधिकतम तीन मौका दिया जायेगा.

छह मिनट के अंदर 1.6 किमी की लगानी होगी दौड़

दूसरे चरण की प्रतियोगिता में चयनित होने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम छह मिनट में एक मील यानी 1.6 किमी जबकि महिलाओं को पांच मिनट में एक किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. छह मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरुष अभ्यर्थी जबकि पांच मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा. वहीं, पांच मिनट से कम समय में 1.6 किमी की दूरी तय करने वाले पुरुष अभ्यर्थी और चार मिनट से कम समय में एक किमी की निर्धारित दूरी करने वाली महिला अभ्यर्थी को इस कोटि के लिए निर्धारित पूरे 50 अंक मिलेंगे.

पुरुषों को न्यूनतम 16, महिलाओं को 12 फुट गोला फेंकना अनिवार्य

गोला फेंक स्पर्धा में पुरुषों को 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फुट और महिलाओं को 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फुट फेंकना होगा. इससे कम फेंकने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जायेगा. 20 फुट से ज्यादा दूरी तक गोला फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थी व 16 फुट से ज्यादा दूरी तक गोला फेंकने वाली महिला अभ्यर्थी को पूरे 25 अंक मिलेंगे. 12 से 16 और 16 से 20 फुट के बीच गोला फेंकने वाले अभ्यर्थियों को अलग-अलग अंक मिलेगा.

Also Read: बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 20 जून से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
पुरुष चार फुट व महिलाएं तीन फुट ऊंची कूद पर होंगी योग्य

ऊंची कूद स्पर्धा में पुरुष न्यूनतम चार फुट जबकि महिलाएं तीन फुट ऊंची कूद पर योग्य मानी जायेंगी. इससे कम ऊंचाई कूदने वाले अभ्यर्थी अयोग्य घोषित होंगे. पांच फुट से ऊंची कूद पर पुरुषों को जबकि चार फुट से ऊंची कूद पर महिलाओं को पूरे 25 अंक दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version