Sarkari Naukri in Bihar: बिहार में 4102 स्टाफ नर्स की बहाली, जानें- लास्ट डेट और कैसे करना है आवेदन

Sarkari Naukri in Bihar: बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 4102 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य स्वास्थ्य समिति (Bihar State Health Society) के माध्यम से संविदा (Contract) पर स्टाफ नर्स की बहाली की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रति माह वेतन 20,000 रुपये होगा. इन पदों के लिए आयु, कार्य अनुभव एवं शैक्षणिक योग्यता हेतु आधार तिथि 01 जनवरी 2021 होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2021 6:21 PM

Sarkari Naukri in Bihar: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 4102 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से संविदा (Contract) पर स्टाफ नर्स की बहाली की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रति माह वेतन 20,000 रुपये होगा.

इन पदों के लिए आयु, कार्य अनुभव एवं शैक्षणिक योग्यता हेतु आधार तिथि 01 जनवरी 2021 होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जनवरी की शाम तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Statehealthsocietybihar.org पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Age Limit: उम्र सीमा

  • अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 37 वर्ष

  • गैर आरक्षित महिलाओं के लिए 40 वर्ष

  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष- महिला के लिए 40 वर्ष

  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष-महिला के लिए 42 वर्ष

Eligibility: योग्यता

  • भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से जीएनएम पाठ्यक्रम और उम्मीदवार नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

  • बीएससी भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से नर्सिंग और उम्मीदवार को नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

  • बेसिक बीएससी भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल / संस्थान से नर्सिंग और उम्मीदवार को नर्सिंग काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

(i) उम्मीदवारों को बिहार नर्सिंग पंजीकरण परिषद / भारतीय नर्सिंग परिषद / किसी भी राज्य नर्सिंग परिषद से स्थायी पंजीकरण होना चाहिए.

(ii) चयनित उम्मीदवारों को बिहार नर्सिंग पंजीकरण परिषद (बीएनआरसी), पटना से स्थायी पंजीकरण प्रदान करना चाहिए

Also Read: Jobs in Bihar: 2021 में सरकारी नौकरियों की बहार, बिहार सरकार के इन विभागों में आएंगी ढ़ाई लाख नौकरियां, जानें विस्तार से

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version