23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Jobs: बिहार के भवन निर्माण विभाग में 1000 पदों पर होगी नियुक्ति, जानें मिलेगी कितनी सैलरी

बिहार के भवन निर्माण विभाग ने राज्य के सभी महत्वपूर्ण पार्क और सरकारी उद्यानों की देखभाल के लिए मालियों की नियुक्ति का निर्णय लिया है. इसके लिए नियमावली बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इन मालियों को प्रतिमाह 25000 रुपये वेतन मिलेगा.

बिहार में सरकारी भवनों के रखरखाव के लिए इस साल करीब एक हजार मालियों की नियुक्ति की जाएगी. इनको वेतन के रूप में करीब 25 हजार 720 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. इसे लेकर नियमावली बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस पर विधि विभाग का परामर्श मिल चुका है. इसे मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग भेजने की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी के बाद नियमावली लागू हो जायेगी.

पार्कों के रखरखाव में हो रही परेशानी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नये सरकारी भवनों के निर्माण सहित पुराने भवनों, सरकारी पार्कों और उद्यानों में मालियों की कमी दिख रही है. ऐसे में भवन निर्माण विभाग ने राज्य के सभी महत्वपूर्ण पार्क और सरकारी उद्यानों की देखभाल के लिए मालियों की नियुक्ति का निर्णय लिया है. फिलहाल स्थायी मालियों के नहीं होने की वजह से पार्कों के रखरखाव में परेशानी आ रही है.

1999 में थे 747 स्थायी माली

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1999 में पार्कों और उद्यानों के रखरखाव के लिए करीब 747 स्थायी माली थे. इनका काम पार्क और सरकारी उद्यानों का देखभाल करना था. इसमें से सेवानिवृत्त होने के कारण 2010 तक 249 माली रह गये. वहीं, इस समय स्थायी मालियों की संख्या करीब 100 रह गयी है. ऐसे में राज्य के पार्कों और उद्यानों की बेहतर देखरेख के लिए स्थायी मालियों की जरूरत है.

Also Read: पटना में बागेश्वर बाबा होटल के जिस कमरे में ठहरे थे, भक्तों में उसके दर्शन के लिए मची होड़
उद्यान प्रमंडल सहित भवनों की साफ सफाई के लिए भी होगा पद सृजन

भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत नयी दिल्ली और उद्यान प्रमंडल के लिए कार्यपालक अभियंता और अन्य पद का सृजन करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद उनकी भी नियुक्ति होगी. इसके लिए संलेख तैयार कर उसे मंजूरी के लिए प्रशासी पद वर्ग समिति को भेजा गया है. इसके साथ ही भवनों की साफ-सफाई और सेवा प्रबंधन नीति के तहत सभी महत्वपूर्ण भवनों के लिए पद सृजन की प्रक्रिया चल रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें