अग्निपथ योजना बिहार: कटिहार में अग्निवीर भर्ती रैली शुक्रवार से शुरू, 12 जिले के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

Sarkari Naukri : बिहार में अग्निपथ योजना के लिए रैली आयोजित की जा रही है. कटिहार में अग्निवीरों की भर्ती शुक्रवार से शुरू हो रही है. 18 नवंबर से 12 जिलों के अभ्यर्थी अलग-अलग तिथि में रैली में हिस्सा लेंगे. जानिये क्या है पूरी तैयारी...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 3:10 PM

Bihar News: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के अंतर्गत अग्निवीर जीडी सहित अन्य पदों पर भर्ती को लेकर प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. कटिहार में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीर जीडी व अन्य पदों के लिए 18 नवंबर से दो दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

खगड़िया, बांका के अभ्यर्थियों के लिए रैली

सेना भर्ती कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 18 नवंबर को खगड़िया जिले के लिए अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसी तरह 19 नवंबर को बांका एवं कटिहार रैली जिला के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी पद के लिए में हिस्सा लेंगे.

जानें कब किस जिले के अभ्यर्थी लेंगे भाग

जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर को बेगूसराय, 21 नवंबर को मधेपुरा, पूर्णिया एवं सुपौल, 22 नवंबर को अररिया एवं मुंगेर, 23 को भागलपुर तथा 24 नवंबर को किशनगंज व सहरसा जिला के अभ्यर्थी अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे.

Also Read: बिहार निवासी 14 नये IAS में तीन अफसरों को मिला होम कैडर, जानें सूबे को मिले कौन नये 10 अधिकारी
विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी तैनात

निदेशक सेना भर्ती कार्यालय, सिरसा मिलिट्री कैम्प, कटिहार से प्राप्त संशोधित पत्र के अनुसार वर्ष 2022 में गढ़वाल ग्राउन्ड, सिरसा मिलीट्री कैम्प, कटिहार के रवाना ह होगी. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि आगामी 18 -11-2022 से 02.-12.2022 तक कुल 12 जिले यथा अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा एवं सुपौल के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेने कटिहार पहुंचेंगे. इस पत्र के अनुसार विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति के साथ अन्य व्यवस्था के लिए अनुरोध किया गया है.

12 जिलों के लिए कटिहार में रैली

आदेश में यह भी कहा है कि निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय सिरसा मिलिट्री कैंप, कटिहार के पत्र के अनुसार सेना में भर्ती रैली का आयोजन गढ़वाल मैदान (सेना कैंप ), सिरसा, कटिहार में पूर्वाह्न 02.00 बजे से निर्धारित है. निर्धारित अवधि में रैली का आयोजन 12 जिलों के लिए कटिहार में आयोजित हो रहा है. रैली में भाग लेने के अन्य जिलों से अत्यधिक संख्या में अभ्यर्थी ट्रेन बस से कटिहार पहुंचेंगे. अभ्यर्थी ट्रेन या बस से कटिहार आकर गढ़वाल मैदान पैदल अथवा अन्य साधनों से (सेना कैंप) सिरसा, कटिहार के लिए प्रस्थान करेंगे.

अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली

  • 18 नवंबर: खगड़िया

  • 19 नवंबर: बांका व कटिहार

  • 20 नवंबर : बेगूसराय

  • 21 नवंबर: मधेपुरा, पूर्णिया व सुपौल

  • 22 नवंबर: अररिया व मुंगेर

  • 23 नवंबर भागलपुर

  • 24 नवंबर: किशनगंज व सहरसा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version