Sarkari Naukri: आइटीआइ पास छात्रों को अग्निवीर में मिलेगी प्राथमिकता, जानें कैसे होगी बहाली

Sarkari Naukri का इंतजार कर रहे आइटीआइ पास छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बताया जा रहा है कि राज्या के विभिन्न संस्थानों में आइटीआइ की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अग्निवीर बनने में अंकों का वेटेज मिलेगा. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पूर्व में ही पत्र भेजा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 10:43 PM

Sarkari Naukri का इंतजार कर रहे आइटीआइ पास छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बताया जा रहा है कि राज्या के विभिन्न संस्थानों में आइटीआइ की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अग्निवीर बनने में अंकों का वेटेज मिलेगा. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पूर्व में ही पत्र भेजा है. अब श्रम मंत्रालय के डायरेक्टर जेनरल ऑफ ट्रेनिंग डीजीटी ने आइटीआइ पास युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चलाने का सभी आइटीआइ संस्थानों को निर्देश दिया है. इस संबंध में राज्यों को पत्र की कापी उपलब्ध करा दी गयी है. डीजीटी ने सेना से भी अग्निवीरों की बहाली में आइटीआइ पास युवाओं को वेटेज देने का अनुरोध किया है.

तकनीकी पदों पर होगी बहाली

आइटीआइ पास छात्रों को सेना में तकनीकी पदों पर बहाल किया जायेगा. इसके लिए आइटीआइ पास युवाओं को वेटेज दिया गया है. इसके तहत एक वर्षीय आइटीआइ कर चुके युवाओं को 30 अंकों का वेटेज दिया जा रहा है, जबकि दो वर्षीय आइटीआइ पास कर चुके युवाओं को 40 अंकों का बोनस दिया जाता है, जबकि डिप्लोमा पास युवाओं को 50 अंकों का बोनस दिया जाता है.

सभी आइटीआइ से किया गया अनुरोध

केंद्र सरकार ने पत्र के माध्यम से सभी आइटीआइ से अनुरोध किया गया है कि वे अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों को इसके लिए प्रेरित करें. अग्निवीर योजना के संबंध में जानकारी दें. छात्रों को मिलने वाले बोनस अंकों के बारे में भी जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक छात्र अग्निवीर योजना में शामिल हो सकें. वहीं,राज्यों को कहा है कि अगर वे अग्निवीर योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहते हैं तो वे पत्राचार कर सकते हैं. अग्निवीर योजना से संबंधित जानकारी भेजी जायेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Next Article

Exit mobile version