Sarkari Naukri : बिहार में नौकरी के अवसर, स्वास्थ्य विभाग में होगी 7000 पदों पर बहाली

बिहार स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर नौकरी देने जा रही है. बिहार पैरामेडिकल भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2021 7:29 PM

पटना. बिहार स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर नौकरी देने जा रही है. बिहार पैरामेडिकल भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चिकित्सक विशेषज्ञ डॉक्टर और एएनएम भर्ती के बाद पैरामेडिकल कर्मियों की नियुक्ति पर विचार किया जाएगा. जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

बताया जाता है कि नियुक्ति परीक्षा राज्य की तकनीकी सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाएंगी. जानकारी के अनुसार कुल 7000 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगीं.

कुल पदों में से 1539 पद फार्मासिस्ट, 1096 ओटी सहायक, 1772 लैब टेक्नीशियन, 163 ईसीजी टेक्निशियन और 1638 ड्रेसर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

उपरोक्त भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. कुछ पदों के लिए इंटरमीडिएट साइंस या ग्रेजुएट की डिग्री निर्धारित है. भर्ती संबंधी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version