Sarkari Naukri: बिहार के बेरोजगारों के लिए नौकरी की भरमार, यहां देखें कहां कितनी वैकेंसी और आवेदन की डेट

Sarkari Naukri: कई विभागों में खाली पदों पर आवेदन मांगा गया है. सरकारी नौकरी के साथ-साथ अच्छे पदों पर नौकरी करने वालों के लिए सुूनहरा मौका है. नीचे दिये गये वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2022 10:36 AM

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कई विभागों में खाली पदों पर आवेदन मांगा गया है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कंपनी में 333 पदों पर बहाली निकली है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया कंपनी में नौकरी करना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते है. इसके अलावा झारखंड में एसएससी ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर आवेदन मांगा है. एसएससी ने 3120 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आप भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए SSC ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. वहीं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने भी बहाली निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन विभागों में भी कर सकते है आवेदन 

राम लाल आनंद कॉलेज, डीयू में 73 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती निकाली गयी है. अगर आप भी प्रोफेसर बनना चाहते है, तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है. आवेदन ऑनलाइन करना होगा. आवेदन करने से लेकर चयन प्रक्रिया तक की पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गयी है. इसके लिए डीयू की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके साथ ही यूपीपीसीएल ने टेक्नीशियन के 891 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यूपीपीसीएल ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. वही, डीआरडीओ में भी 1901 पदों पर भर्ती निकली है. इसमें टेक्नीशियन-ए समेत अन्य पद शामिल है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया

पद : नॉन एग्जीक्यूटिव

रिक्तियां : 333

आवेदन : ऑनलाइन आवेदन कर

सकते हैं

अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2022

विवरण देखें : https://ucanapplym.s3.ap-south-1.amazonaws.com/sail/pdf/ADVT%2001_2022_TECHNICAL2222.pdf

झारखंड एसएससी

पद : पोस्ट ग्रेजुएट टीचर

रिक्तियां : 3120

आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करें

अंतिम तिथि : 7 अक्तूबर, 2022.

विवरण देखें : https://jssc.nic.in/sites/default/files/Brochure_%20Regular-%20PGTTCE-2022.pdf या https://jssc.nic.in/sites/default/files/Brochure_%20backlog-%20PGTTCE-2022.pdf

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में क्लर्क समेत इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता, आवेदन व चयन प्रक्रिया
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

पद : मैनेजर, सीनियर मैनेजर व अन्य

रिक्तियां : 13

आवेदन : ऑनलाइन आवेदन कर

सकते हैं.

अंतिम तिथि : 24 सितंबर, 2022

विवरण देखें : https://www.ippbonline.com/documents/31 498/132994/1662643790952.pdf

राम लाल आनंद कॉलेज, डीयू

पद : असिस्टेंट प्रोफेसर

रिक्तियां : 73

आवेदन : ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

अंतिम तिथि : 8 अक्तूबर, 2022

विवरण देखें : https://rlacollege.edu.in/pdf/1.%20Advertisement%20details.pdf

यूपीपीसीएल

पद : टेक्नीशियन

रिक्तियां : 891

आवेदन : योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

अंतिम तिथि : 19 अक्तूबर, 2022

विवरण देखें : https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/2022091614414570311927_VSA_16092022.pdf

डीआरडीओ

पद : टेक्नीशियन-ए समेत अन्य पद

रिक्तियां : 1901

आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना होगा

अंतिम तिथि : 23 सितंबर, 2022

विवरण देखें : https://www.drdo.gov.in/sites/default/files/ceptm-advertisement-category-documents/CurtainRaiser25082022.pdf

Next Article

Exit mobile version