Loading election data...

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में दारोगा-सार्जेंट के पद के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित

Bihar Sarkari Naukri: मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा. तैयारी में जुटा आयोग

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 10:36 AM

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में पुलिस विभाग के तहत दारोगा-सार्जेंट पद के लिए मुख्य परीक्षा की तारीखों का एलान हो गया है. मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को होगी. योग इसकी तैयारियों में जुट गया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने तीन शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए हैं.

बिहार आयोग के अध्यक्ष सुनीत कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा दो पालियों में होगी. बिहार पुलिस में दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है. लोक सेवा आयोग ने बीते 26 दिसम्बर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इसका रिजल्ट 2 फरवरी को जारी किया गया था. मुख्य परीक्षा के लिए 47900 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

आयोग ने अब मुख्य परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 24 अप्रैल को दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए तीन शहरों में इसका सेंटर बनाया जाएगा. पटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में यह परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे जहां परीक्षा आयोजित होगी. इन शहरों में केन्द्र कहां-कहां होंगे, आयोग इसकी तैयारी में जुटा हुआ है.

जैसा कि आपको पता है कि पीटी रिजल्ट जारी किए जाने से पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एक से अधिक फॉर्म भरने वाले करीब 700 अभ्यर्थियों के आवदेन निरस्त कर दिए हैं. मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version