12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस में होने जा रही बंपर बहाली, 24269 पदों पर होगी भर्ती, ADG ने बताया कब जारी होगा रोस्टर?

बिहार पुलिस ने 24269 पदों पर बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बताया कि कुल चिह्नित 24269 पदों में 19469 पद सिपाही एवं समकक्ष, 2800 पद सिपाही चालक एवं 2000 पद दरोगा एवं समकक्ष के होंगे.

बिहार पुलिस में इस साल 21391 सिपाही और 1288 दरोगा के पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने अगले साल यानि 2024 में 24269 पदों पर बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय ने इन पदों को विमुक्त करने के लिए गृह विभाग से स्वीकृति मांगी है. गृह विभाग के बाद वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही अगले साल रोस्टर तैयार कर इन पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. शुक्रवार को इस बात की जानकारी बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी.

किस पद पर कितनी रिक्ति

जेएस गंगवार ने बताया कि कुल चिह्नित 24269 पदों में 19469 पद सिपाही एवं समकक्ष, 2800 पद सिपाही चालक एवं 2000 पद दरोगा एवं समकक्ष के होंगे. एडीजी (मुख्यालय) ने पुलिस अभ्यर्थियों से अपील की है कि वर्तमान परीक्षा के लिए आवेदन भरने में छूटे या असफल रहने वाले छात्र-छात्राओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. उनको पुन: बहाली प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा.

इस साल सृजित 75543 पदों का हिस्सा

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सूबे की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकता को देखते हुए गृह विभाग ने इस साल बिहार पुलिस के लिए 75543 पदों का सृजन किया था. इनमें डायल 112 के प्रथम चरण के 7808 पदों तथा द्वितीय चरण के 19288 पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. जनसंख्या आधारित सीधी नियुक्ति के 49447 पदों में 24269 पदों पर बहाली हेतु पद विमुक्ति के संबंध में गृह विभाग से अनुरोध किया गया है. सृजित पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले गृह विभाग एवं वित्त विभाग की सहमति व अनुमोदन प्राप्त कर वर्ष वार नियुक्तियां विमुक्त करने की व्यवस्था बनायी गयी है.

1275 दरोगा बहाली का विज्ञापन अक्तूबर पहले हफ्ते में

एडीजी ने बताया कि कुल सृजित पदों के विरुद्ध अब तक 21391 सिपाही का विज्ञापन निकाला जा चुका है. इसकी लिखित परीक्षा एक अक्तूबर, सात अक्तूबर और 15 अक्तूबर को प्रस्तावित है. नवंबर तक लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद नवंबर-दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा लेकर 26 जनवरी 2024 तक नियुक्ति पत्र दिये जाने का लक्ष्य है. इसी तरह, 1275 दरोगा की बहाली को लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को अनुशंसा भेजी गयी है. पुन: आयोग की पृच्छा का समाधान भी कर दिया गया है. अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में बहाली का विज्ञापन निर्गत कर दिये जाने की संभावना है.

Also Read: BPSC 69वीं PT परीक्षा के हर केंद्र पर लगेगा जैमर, 45 मिनट पहले मिलेगी OMR शीट, इन बातों का भी रखें ध्यान

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिलों को किया गया अलर्ट

जेएस गंगवार ने बताया कि रविवार को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. अब तक तीन जिलों में सॉल्वर गैंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई लोगों को पकड़ा गया है. इस कार्रवाई में कई तकनीकी उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

Also Read: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग की थी तैयारी, सेंटर से 100 मीटर दूर से वॉकी-टॉकी से बताने वाले थे जवाब

पुलिस ने कई सॉल्वर गैंग को किया गिरफ्तार

बता दें कि सहरसा, बेगूसराय और छपरा में पुलिस ने छापेमारी कर कई सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वॉकी-टॉकी, एंटी जैमर, ब्लूटूथ जैसे कई तकनीकी डिवाइस मिले हैं. इन गिरोह के लोगों के कई अभ्यर्थियों से परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के लिए लाखों रुपये एडवांस ले लिए थे. पुलिस इन गिरोह से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें