Sarkari Naukri : बिहार के उद्योग विभाग में कई पदों पर होगी नियुक्ति, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

उद्योग विभाग, बिहार सरकार PMFME योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, उद्यमिता, व्यवसाय अर्थशास्त्र, किसी भी स्ट्रीम में एमबीए के क्षेत्र में पीजी डिग्री रखने वाले युवा और प्रतिभाशाली व्यक्तियों की तलाश कर रहा है

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 10:33 PM
an image

बिहार में प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमइ) योजना को प्रभावी तौर पर लागू करने के लिए उद्योग विभाग 44 प्रोफेशनल की नियुक्ति करने जा रहा है. इसके लिए उद्योग विभाग ने 13 मई तक आवेदन मांगे हैं. दरअसल सरकार की मंशा है कि इस योजना को सफल बनाया जाये. जिसमें कुछ खास विषयों में बेहतर योग्यता धारियों की नियुक्ति की जायेगी. यह प्रोफेशनल्स प्रदेश के सभी जिलों में नियुक्त किये जायेंगे.

13 मई तक ऑनलाइन आवेदन

उद्योग विभाग द्वारा की जा रही इस नियुक्ति के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा. इच्छुक उम्मीदवार http://foodprocessingbihar.com/pmfme-recruitment/ वेबसाईट पर जा कर 13 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. आवेदन के दौरान किसी तरह की कोई समस्या आने पर आवेदक हेल्पलाइन नंबर 8210118249 पर फोन कर मदद ले सकते हैं.

45 हजार होगा वेतन

उद्योग विभाग में इन पदों पर नियुक्त प्रोफेशनल को 45000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त मासिक 2000 रुपये इंटरनेट और लैपटॉप के लिए दिया जाएगा. साथ ही कार्य क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए भी प्रति माह 3000 रुपये दिए जाएंगे.

शैक्षणिक योग्यता

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उद्योग विभाग ऐसे युवा पेशेवर्स की नियुक्ति करना चाहता है जो खाद्य प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, उद्यमिता, व्यवसाय अर्थशास्त्र और किसी भी स्ट्रीम में एमबीए के क्षेत्र में स्नातकोत्तर डिग्री वाले हों. पीएमएफएमइ योजना में विशेष रूप से खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में छोटे-छोटे प्रयासों से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं.

Also Read: लुधियाना में जहरीली गैस के रिसाव से बिहार के सात लोगों की मौत, गया के डॉक्टर का पूरा परिवार खत्म

पीएमएफएमई योजना के तहत मिलती है व्यवसाय के लिए मदद

पीएमएफएमई योजना के माध्यम से कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोग भी खुद का खाद्य संबंधी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत उद्यमियों को तकनीकी ज्ञान, कौशल प्रशिक्षण और हैंड होल्डिंग सहायता सेवाओं के माध्यम से क्षमताओं का निर्माण किया जाता है. आसान किस्तों पर लोन और अच्छी सब्सिडी भी उपलब्ध करायी जाती है.

Exit mobile version