Sarkari Naukri : बिहार में पंचायती राज विभाग देगा एक लाख लोगों को नौकरी, सौंपेगा गांव को चमकाने का काम

Sarkari Naukri : अब पंचायती राज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन और 15वें वित्त आयोग से मिलने वाले अनुदान की राशि से सभी 1.10 लाख वार्डों में साफ़ सफाई सुनिश्चित करने के लिये सफाई कर्मियों की तैनाती पर काम शुरू कर दिया है. इससे शहरी निकायों की तरह गांवों की गलियां भी साफ रखी जा सकेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 12:11 PM

पटना. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए सभी विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने को कहा है. इसी क्रम में पंचायती राज विभाग ने बिहार में करीब एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना तैयार की है. आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव का संकल्प को पूरा करने के लिए यह भर्ती की जा रही है.

15वें वित्त आयोग की राशि का होगा उपयोग

बिहार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चरण-2 में 15वें वित्त आयोग की राशि से अब तक लगभग सभी वार्डों में पक्की गली-नाली का निर्माण हो चुका है. हालांकि, अब भी कुछ छूटे हुए बसाहटों को पक्की गली-नाली से जोड़ने की कार्रवाई जारी है. विभाग ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चरण-2 में 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग नौकरी देने में करने का फैसला लिया गया है.

सभी 1.10 लाख वार्डों में होगी नियुक्ति 

अब पंचायती राज विभाग ने सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत स्वच्छ भारत मिशन और 15वें वित्त आयोग से मिलने वाले अनुदान की राशि से सभी 1.10 लाख वार्डों में साफ़ सफाई सुनिश्चित करने के लिये सफाई कर्मियों की तैनाती पर काम शुरू कर दिया है. इससे शहरी निकायों की तरह गांवों की गलियां भी साफ रखी जा सकेंगी. दरअसल, पंचायती राज विभाग के मार्गदर्शन में ही गांव के पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के माध्यम से हर पक्की गली नाली पक्की करण योजना और ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का क्रियान्वयन किया गया है. उसी समिति के माध्यम से सफाई कर्मियों की तैनाती भी किया जाने की संभावना है.

जिलों को दिशा-निर्देश देने का प्रस्ताव तैयार 

गांवों के हर वार्ड में सफाई सुनिश्चित करने के लिए 1.10 लाख सफाई कर्मियों की तैनाती होगी. गांवों में हर गली पक्की करण योजना के क्रियान्वयन के बाद अब सरकार ने उन गलियों की सफाई करने के लिए कर्मियों की तैनाती करने की योजना पर काम शुरु कर दिया है. पंचायती राज विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के तहत गांवों में चलाए जा रहे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत इस योजना के संचालन की कार्ययोजना बनायी गयी है. हर वार्ड में एक-एक सफाई कर्मी रखने के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश देने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version