30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: पशुपालन विभाग में निकली 3444 पदों पर बंपर बहाली, यहां जानें पूरी डिटेल

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में बंपर भर्ती निकली है. इसमें दसवीं और बारहवीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (Bhartiya Pashupalan Nigam Limited) में बंपर भर्ती निकली है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस बहाली में दसवीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं. मगर, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी लेनी जरूरी है. निगम के द्वारा 3444 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. हालांकि, आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई है. ऐसे में अभ्यर्थियों को तुरंत आवेदन करना चाहिए. अभ्यर्थी यहां से सीधे आवेदन कर सकते हैं.

जानें क्या है आयु और अन्य योग्यता

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के द्वारा सर्वे इंचार्ज और सर्वेयर पद के पदों पर भर्ती निकाली गयी है. निगम के द्वारा सर्वे इंचार्ज पद के लिए 574 और सर्वेयर पद के लिए 2870 भर्तियां की जानी है. जो अभ्यर्थी सर्वे इंचार्ज पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही, उनके पास कम से कम बारहवीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. वहीं, सर्वेयर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सर्वेयर पद के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास है.

Also Read: बिहार: पटना की सड़कों पर मचा है बवाल, जानें क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षक अभ्यर्थी
ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके साथ ही, मांगी गयी जरूरी डिटे पहले भरें. सर्वे इंचार्ज पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 944 रुपये देने होंगे. जबकि, सर्वेयर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 826 रुपये फीस के रुप में देनी होगी. अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. सबसे अहम बात की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 5 जुलाई 2023 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें