पटना . निगम में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मदद लेने व पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर विशेषज्ञ के अनुभव का लाभ ले कर निगम काम करेगा. इसके लिए प्रोजेक्ट मैनेजर (प्लानिंग), पर्यावरण विशेषज्ञ सहित प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर, सहायक, स्टेनोग्राफर बहाल होंगे. निगम के प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कंसल्टेंट एजेंसी के माध्यम से इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया करायी जायेगी.
इन पदों पर तैनात होनेवाले कर्मियों को सैलरी पर रखने व संबंधित पदों के लिए योग्यता निर्धारित की गयी है. निगम के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शीघ्र इससे संबंधित विज्ञापन निकाल कर आवेदन लिये जायेंगे. निगम की सशक्त स्थायी समिति ने नयी बहाली को लेकर मुहर लगा दी है. अब निगम बोर्ड से भी स्वीकृति का इंतजार है.
प्रोजेक्ट मैनेजर (प्लानिंग) के पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए होने के साथ नगर विकास व आवास विभाग की योजनाओं, कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है. एक पद पर होनेवाले बहाली के लिए आवेदक को इस क्षेत्र में कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए.
पद पर बहाल होनेवाले को 70 हजार रुपये मिलेंगे. प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर (प्लानिंग) के पद पर बहाली के लिए भी एमबीए होना आवश्यक है. एक पद के लिए होनेवाली बहाली में स्किल से जुड़ा हुआ काम की जानकारी होना जरूरी है. इसके लिए 30 हजार सैलरी निर्धारित है.
शहर में पर्यावरण प्रदूषण के नियंत्रण के उपायों पर निगम ने काम शुरू किया है. इसमें और बेहतर करने का काम पर्यावरण विशेषज्ञ के सुझाव पर होना है. इसके लिए चार पदों पर पर्यावरण विशेषज्ञ बहाल किये जायेंगे. इसके लिए एमएससी (पर्यावरण विज्ञान), नेट पास होना चाहिए. पर्यावरण विशेषज्ञ के लिए 40 हजार माह सैलरी निर्धारित है.
निगम में सहायक के दो पदों पर स्नातक, एमएस ऑफिस टाइपिंग के जानकार रखे जायेंगे. इसके अलावा एक पद स्टेनोग्राफर (आशुलिपिक) के लिए है. इसके लिए हिंदी व अंग्रेजी में टाइपिंग की जानकारी होना जरूरी है. इन पदों पर बहाल होनेवाले के लिए 15 से 20 हजार सैलरी निर्धारित है.
Posted by Ashish Jha