JoB: SSC ने निकाली 20 हजार पदों पर वैकेंसी, दक्षिणी रेलवे अस्पताल भी भरेगी खाली पद, यहां देखें नोटिफिकेशन

Sarkari Naukri 2022: SSC ने 20 हजार रिक्त पदों पर आवेदन मांगा है. इसके लिए SSC के वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है. इसके आलावा भी कई विभागों में भर्ती निकली है. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर देखें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 2:23 PM

Sarkari Naukri 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. SSC ने 20 हजार रिक्त पदों पर आवेदन मांगा है. इसके लिए SSC के वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है. 18 से 32 वर्ष के उम्र वाले युवा आवेदन कर सकते है. आयु सीमा में छूट से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें.

20 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

विभाग : कर्मचारी चयन आयोग

पद नाम : सहायक प्रवर्तन अधिकारी, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, लेखा परीक्षक, कर सहायक, उप निरीक्षक, यूडीसी, वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक, वरिष्ठ सचिवालय सहायक, उच्च श्रेणी लिपिक व अन्य पोस्ट

रिक्त पदों की संख्या : 20,000

आयु सीमा : 18 से 32 वर्ष (छूट संबंधी जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन देखें)

स्थान : ऑल ओवर इंडिया

अंतिम तिथि : 8 अक्तूबर, 2022

वेबसाइट : www.ssc.nic.in, www.ssconline.nic.in

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

शैक्षिक योग्यता : नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है.

https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_CGLE_17092022.pdf

लैब अटेंडेंट व अन्य

विभाग : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड

पद नाम : लैब अटेंडेंट जी-द्वितीय, कार्यालय सहायक, अपर डिवीजन क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क, तकनीकी सहायक, तकनीशियन, स्टोर कीपर व अन्य

रिक्त पदों की संख्या : 95 पद

उम्मीदवार की आयु : 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए

स्थान : भोपाल, एमपी

अंतिम तिथि : 5 अक्तूबर, 2022

वेबसाइट : www.becil.com

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

शैक्षिक योग्यता : जानकारी के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.

https://becilregistration.

com/Home/ListofExam.aspx

दक्षिणी रेलवे अस्पताल में भर्ती

विभाग : दक्षिणी रेलवे

पद नाम : सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर कार्डियोलॉजी

रिक्त पदों की संख्या : 4 पद

उम्मीदवार की आयु : 21-35

स्थान : चेन्नई, तमिलनाडु

अंतिम तिथि : आज तक

वेबसाइट : sr.indianrailways.gov.in

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन

शैक्षिक योग्यता : जानकारी के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित दोनों नोटिफिकेशन देखें.

https://rrcmas.in/

इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती

विभाग : इंटेलिजेंस ब्यूरो

पद नाम : डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर / एक्सइ, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर / टेक, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर / टेक-टेली, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी, सलाहकार/तकनीक, उप निदेशक / टेक, अतिरिक्त उप निदेशक/क्रिप्टो, संयुक्त उप निदेशक/कार्यकारी सहायक निदेशक व कार्यपालक.

रिक्त पदों की संख्या : 157 पद उम्मीदवार की आयु : 30 से 65 वर्ष

स्थान : ऑल ओवर इंडिया

अंतिम तिथि : 27 अक्तूबर, 2022

वेबसाइट : www.mha.gov.in

आवेदन प्रक्रिया : ऑफलाइन

योग्यता : जानकारी के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें.

www.mha.gov.in

सुपरवाइजर की निकली बहाली

विभाग : सीमा सड़क संगठन

पद नाम : सुपरवाइजर व अन्य

रिक्त पदों की संख्या : 246 पद

उम्मीदवार की आयु : 18-27 वर्ष

स्थान : ऑल ओवर इंडिया

अंतिम तिथि : 26 सितंबर, 2022

वेब : www.bro.gov.in

आवेदन प्रक्रिया : ऑफलाइन

योग्यता : ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

http://bro.gov.in/WriteReadData/linkimages/8276016721-3.pdf

Next Article

Exit mobile version