Sarkari Naukri: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मेडल लाने के बाद नौकरी पाने का नारा दिया है. कई खिलाड़ियों का चयन भी किया गया है. मेडल लाने पर यहां सरकारी नौकरी मिलेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य सरकार कला- संस्कृति और खेल बढ़ावा देने के लिये विशेष नीति बनाकर काम कर रही है. खेल नीति के तहत मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत बीडीओ, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर से लेकर अन्य पदों पर नियुक्ति के लिये 81 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जल्द ही उनके बीच नियुक्ति पत्र बांटी जायेेगी. वहीं राज्य के सभी छात्रों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा के देने के लिये अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी द्वारा किया जा रहा है. प्रथम चरण में 1.22 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है और दूसरे चरण में 1.25 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. रविवार को अधिवेशन भवन में उपमुख्यमंत्री राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार फिल्म नीति बना रही है. आने वाले दिनों में बिहार में बड़े पैमाने पर फिल्मी की शूटिंग होगी. यहां फिल्म निर्माण के लिये स्टूडियो भी बनेगा. उन्होंने कहा कि कलाकारों के लिए एक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मशहूर निर्देशक सुधीर मिश्रा जेपी आंदोलन पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. मेरे पिता जी और राजद सुप्रीमो लालू यादव की जेपी आंदोलन में सक्रिया भूमिका थी, निर्देशक ने उनसे इस फिल्म के संबंध में बात की है.फिल्म में छात्र आंदोलन के नायक जय प्रकाश नारायण के ऊपर बन रही है. जिसमें लालू यादव की भूमिका भी दिखाई जाएगी. फिल्म निर्देशक इसका शूटिंग बिहार में ही करने वाले हैं.
Also Read: बिहार: साल 2023 में शिक्षा विभाग ने लिए कई अहम फैसले, शिक्षकों की हुई नियुक्ति, जानिए कौन है केके पाठक
बिहार में मेडल लाने से खिलाड़ियों का फायदा हो रहा है. इन्हें मेडल लाने के बाद नौकरी दी जाएगी. इसका ऐलान सरकार की ओर से किया गया है. बता दें कि बिहार सरकार की ओर से दस लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया गया था. वहीं, खिलाड़ियों को मेडल लाने के बाद अब नौकरी दी जा रही है. इन्हें जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर सौंपा जाएगा. लगातार बहाली की प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि बीपीएससी के तहत भी शिक्षकों की बहाली ली जा रही है. पहले चरण के बाद दूसरे चरण की बहाली ली जा रही है. अलग- अलग विभागों में शिक्षकों की नियुक्ति का फैसाल लिया गया है. मालूम हो कि खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जाता है. इसी कड़ी में मेडल लाने पर खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है. इससे खिलाड़ियों को नौकरी मिलेगी. साथ ही अन्य खिलाड़ियों का भी इससे प्रोत्साहन बढ़ेगा. सरकार लोगों के हित के लिए कई फैसले लेती है. वहीं, युवाओं को नौकरी भी दी जा रही है. इससे उनका भविष्य अच्छा होगा. नौकरी की चाह रखने वाले खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छी खबर है. वहीं, इससे पहले भी मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत कई खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा है.
Also Read: Christmas 2023: क्रिसमस पर बाजारों की बढ़ी रौनक, जानिए बिहार के सबसे पुराने चर्च का इतिहास