Sarkari Naukri : कल होगी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा, गोपालगंज के सात केंद्रों पर 5843 परीक्षार्थी देंगे एग्जेम
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती के लिये लिखित परीक्षा रविवार को शहर के जिले के सात केंद्रों पर एक मात्र पाली में आयोजित की जायेगी.
गोपालगंज. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती के लिये लिखित परीक्षा रविवार को शहर के जिले के सात केंद्रों पर एक मात्र पाली में आयोजित की जायेगी. इसमें पांच हजार आठ सौ 43 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
परीक्षा को लेकर प्रशासन तैयारी में लग गया है.परीक्षा के लिये सात केंद्र बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होनी है.
परीक्षा को लेकर तीन सौ से अधिक वीक्षक लगाये जायेंगे. सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की सुबह दस बजे से शुरू होगी. लेकिन अभ्यर्थियों को समय से डेढ़ घंटा पूर्व यानी 8:30 बजे ही अपना रिपोर्टिंग करना होगा.
परीक्षा दो घंटे की होगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी होगी. यह फोटोग्राफी प्रवेश पत्र के साथ की जायेगी, वहीं बॉयोमीटरिक क तरीके से उंगलियों के निशान भी लिये जायेंगे.
परीक्षा केंद्र की भीतर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड और पेन व पेंसिल के अलावा कुछ भी लेकर नहीं जायेंगे. महिला परीक्षार्थियों को पर्स लेकर भी जाने पर रोक है, लेकिन परीक्षार्थियों को हर हाल में मास्क और ग्लब्स के साथ परीक्षा हॉल में जाना है.
एक नजर परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थियों की संख्या पर
केआर कॉलेज 1200
महेंद्र महिला कॉलेज 792
एसएस गर्ल्स हाइस्कूल 984
डीएवी हाइस्कूल गोपालगंज 792
डीएवी पब्लिक स्कूल थावे 491
मुखीराम हाइस्कूल थावे 984
एमएम उर्दू तुरकाहां 600
बोलीं अधिकारी
डीइओ संघमित्रा वर्मा ने कहा कि जिले में सात केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है. परीक्षा के लिये तैयारी अंतिम चरण में है. हर हाल में परीक्षा स्वच्छ व कदाचारमुक्त वातावरण में होगा.
Posted by Ashish Jha