Sarkari Naukri: डाक विभाग में निकली बंपर बहाली, दसवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें सैलरी
Sarkari Naukri: डाक विभाग ने देशभर में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए कुल 40889 पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकाला है. इनमें बिहार सर्किल में कुल 1461 ग्रामीण डाक सेवक सहित अन्य पद शामिल है. सबसे अधिक पद उत्तर प्रदेश सर्किल में है. यहां कुल 7987 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.
Sarkari Naukri: डाक विभाग ने देशभर में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए कुल 40889 पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकाला है. इनमें बिहार सर्किल में कुल 1461 ग्रामीण डाक सेवक सहित अन्य पद शामिल है. सबसे अधिक पद उत्तर प्रदेश सर्किल में है. यहां कुल 7987 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्ती ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के तौर पर की जानी है. आवेदन करने वाले आवेदक को 10 वीं यानी मैट्रिक पास होना चाहिए. आवेदकों का चयन 10वीं यानी मैट्रिक में प्राप्त अंक और संबंधित दस्तावेज की जांच के आधार पर होगा.
क्या है योग्यता
आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये. केंद्र सरकार के नियम के अनुसार ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग आवेदकों को उम्र सीमा में छूट दी जायेगी. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी है. सामान्य वर्ग के आवेदकों को सौ रुपये का आवेदन फी पेमेंट करना होगा. जबकि एससी, एसटी और महिला आवेदकों को आवेदन फी नहीं देना है. योग्य आवेदक भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर लॉगइन कर फॉर्म फाइल सकते हैं. बहाली के बाद डाक सेवकों की न्यूनतम सैलरी दस हजार रुपये होगी.
एक नजर में पदों की संख्या
सामान्य वर्ग : 667
ओबीसी : 385
एससी : 196
एसटी : 50
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 124
दिव्यांग : 39