17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri In Bihar: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, इसी माह BSSC निकालेगी ग्रेजुएट-इंटर लेवल पर बंपर बहाली

Sarkari Naukri In Bihar, BSSC Jobs: बिहार में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक-युवतियों के लिए खुशखबरी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानि बीएसएससी (BSSC) आयोग जल्द ही थर्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम और दूसरी इंटर स्तरीय परीक्षा का आयोजन करेगा. इनके लिए विज्ञापन का प्रकाशन इस महीने के अंत तक होगा.

Sarkari Naukri In Bihar: प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवक-युवतियों के लिए खुशखबरी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही थर्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम और दूसरी इंटर स्तरीय परीक्षा का आयोजन करेगा. इनके लिए विज्ञापन का प्रकाशन इस महीने के अंत तक होगा.

थर्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए अब तक 1905, जबकि दूसरी इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए 684 रिक्तियां आयी हैं. हालांकि आयोग के सूत्रों कि मानें तो पिछले बार की ही तरह थर्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम की वैकेंसी तीन हजार के आसपास रहने वाली है. अभी रिक्तियों की संख्या में कमी की बड़ी वजह कई विभागों द्वारा नहीं भेजा जाना है.

दूसरी इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए भी अभी आधे से अधिक विभागों से रिक्तियों की अधियाचना नहीं आयी है और सबसे अधियाचना आने के बाद उसके रिक्तियों की संख्या भी बढ़ कर दो हजार के आसपास पहुंच जाने की संभावना है. हालांकि तब भी वह प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा के रिक्तियों की तुलना में बहुत कम होगी, क्योंकि प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा से लगभग 13 हजार खाली पदों को भरा जाना है.

अधिक संख्या में वैकेंसी होने की संभावना के कारण थर्ड ग्रेजुएट लेवल और दूसरी इंटर स्तरीय परीक्षा के विज्ञापन का अभ्यर्थी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. थर्ड ग्रेजुएट लेवल में चार-पांच लाख जबकि दूसरे इंटर स्तरीय परीक्षा में 15-20 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है. इसके अलावा बीएसएससी दूसरी अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट की कार्रवाई में भी जुटा हुआ है.

Sarakri Naukri 2021: सभी विभागों से रिक्ति आने का कर रहे इंतजार

बीएसएससी सचिव ओम प्रकाश पाल ने कहा कि थर्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम और दूसरी इंटर स्तरीय परीक्षा का आयोजन हमलोग जल्द करने का प्रयास कर रहे हैं. सभी विभागों से अब तक अधियाचना नहीं मिली है. इसका हमलोग इंतजार कर रहे हैं. पूरी रिक्ति आने के बाद इनका विज्ञापन निकलेगा.

Also Read: बिहार विधानसभा में विधायकों के साथ दुर्व्यवहार के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, IG को स्पीकर ने दिया निर्देश

Posted By; Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें