सीतामढ़ी में गैंगवार! शादी के दस दिन बाद कुख्यात को गोलियों से भूना, कुछ दिनों पहले जेल से बाहर आया था ‘शेरा’
बिहार के सीतामढ़ी में भीषण गैंगवार से पूरा इलाका थर्रा उठा. बताया जा रहा है कि हत्या, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों के आरोपी बिहार लिबरेशन टाइगर्स आर्मी का कमांडर सर्वेश दास उर्फ 'शेरा' को शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया.
बिहार के सीतामढ़ी में भीषण गैंगवार से पूरा इलाका थर्रा उठा. बताया जा रहा है कि हत्या, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों के आरोपी बिहार लिबरेशन टाइगर्स आर्मी का कमांडर सर्वेश दास उर्फ ‘शेरा’ को शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. कई गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के माधोपुर सुल्तानपुर गांव की है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक छानबीन से पता चला कि सर्वेश दास की हत्या आपसी गैंगवार के कारण हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की गयी है. शव को पाेस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि 14 जून को शेरा की शादी हुई थी.
घर के दरवाजे पर बैठा था शेरा
बताया जाता है कि घटना के समय सर्वेश अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था. तभी अचानक से बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. सर्वेश दास को कई गोली लगी. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण पहुंचे, तब तक अपराधी बाइक से मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की. आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा गया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक सर्वेश दास एक कुख्यात अपराधी था. उसके विरुद्ध हत्या व रंगदारी के कई मामले रून्नीसैदपुर थाना में दर्ज है. इसके साथ ही, कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था.
Also Read: बिहार शिक्षक बहाली: तैयारी पूरी तो ही भरे फॉर्म, नहीं तो गवां देंगे मौका, अप्लाई करें से पहले जानें पूरी बात
पुलिस मामले की जांच कर रही: एसपी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीतामढी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सर्वेश दास उर्फ ‘शेरा’ 2019 से जेल में बंद था. उसके ऊपर हत्या और कई अपराधिक मामले दर्ज थे. उसे कुछ दिनों पहले ही बेल मिला था. प्रथम दृष्टया आपसी वर्चस्य में हत्या होने का मामला लग रहा है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस हर पहलू को देख रही है. हत्या करने वाले अपराधी जल्द गिरफ्तार किये जाएंगे.