Sasaram Accident: सासाराम में ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी समेत तीन की मौत…

Sasaram Accident: बिहार के सासाराम में भीषण सड़क हादसा हुआ. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडा गांव के नजदीक एक कार ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | July 2, 2024 9:52 AM

Sasaram Accident: बिहार के सासाराम में भीषण सड़क हादसा हुआ. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडा गांव के नजदीक एक कार ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं. इनके नाम वीरेंद्र पांडेय और इंद्रा देवी बताए जा रहे हैं, जो बघैला थाना के पररिया गांव के निवासी हैं. मृतकों में एक अन्य युवक गुड्डू कुमार बताए जा रहे हैं, जो खुडनू का निवासी है. वीरेंद्र और इंद्रा अपनी बेटी संध्या कुमारी का इलाज करा कर सोमवार को जमुहार मेडिकल कॉलेज से अपने गांव जा रहे थे.

वीरेंद्र से जान पहचान हो जाने के बाद गुड्डू कुमार भी इस कार में सवार हो गए. इसी बीच, सासाराम-अकोढीगोला रोड के खंडा गांव के पास कार ट्रक से टकरा गई.

ये भी पढ़ें: इनामी बदमाश मोनू चवन्नी का यूपी में एनकाउंटर, शहाबुद्दीन गैंग के लिए करता था काम

तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बता दें कि हादसे में बुजुर्ग दंपती के अलावा गुड्डू कुमार की भी मृत्यु हो गई. वहीं कार में बैठे बुजुर्ग दंपती की बेटी और कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज जमुहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मृतक गुड्डू कुमार जमुहार मेडिकल कॉलेज में एएनएम के पद पर कार्यरत था.

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मुफस्सिल थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे.

ओवरटेक करने की वजह से हुई घटना

इस हादसे में कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. कार की छत और दरवाजे निकलकर बाहर आ गए हैं. पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजन को दी है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में गमगीन माहौल है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में ओवरटेक करने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है.

Next Article

Exit mobile version