बिहार: सासाराम में कर्बला में आगजनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, आग लगने के कारण का पुलिस कर रही जांच
बिहार के सासाराम से बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां बादशाहीपुर में स्थित करबला में अचानक आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि वहां सब कुछ जलकर खाक हो गया. आनन-फानन में लोगों ने फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
बिहार के सासाराम से बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां बादशाहीपुर में स्थित करबला में अचानक आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि वहां सब कुछ जलकर खाक हो गया. आनन-फानन में लोगों ने फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहां मौजूद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग बिजली के तारों के कारण लगी होगी. इस घटना में किसी तरह सांप्रदायिक संलिप्ता नहीं दिखती है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. बता दें कि कर्बला उस स्थान को कहा जाता है जहां तजिया का विसर्जन होता है.
व्यापारियों व वैश्यों के दुश्मन करा रहे हैं हिंसा : विधायक
रामनवमी के दौरान शहर में शुरू हुई हिंसक झड़प पर स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने विधानसभा में कहा कि न हिंदू और न मुसलमान उपद्रव कर रहे हैं, बल्कि शहर के व्यापारियों और वैश्यों के दुश्मन हिंसा कराने पर तुले हुए हैं. इनके विरुद्ध प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. शहर में हिंसा की उच्चस्तरीय जांच करायी जाये. इससे पहले रविवार को विधायक अपने समर्थकों के साथ शहर में दौरा कर लोगों से शांति बहाल करने की अपील की थी. उन्होंने किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की लोगों को सलाह दी. उन्होंने कहा कि आप उपद्रवियों को पहचानिए. इससे आपका व्यवसाय चौपट हो रहा है. आपके बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. आप सतर्क रहें. वैसे लोगों को पहचाने और प्रशासन का सहयोग करें.
अभी तक 173 लोगों की हुई गिरफ्तारी
सासाराम और नालंदा में अभी तक 130 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सासाराम में माहौल ठीक रहे, इसके लिए विभिन्न जगहों के पुलिस बल मोर्चा संभाले हुए हैं. एडीजी सुशील कुमार खोपड़े ने शहर की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कुछ दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पदाधिकारियों को किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग न हो, इस पर विशेष ध्यान देने की बात कहीं. अपर समाहर्ता के नेतृत्व में टीम बना कर प्रत्येक घर से संपर्क किया जा रहा है. लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है.