Loading election data...

Sasaram News: अब नए रूप में दिखेगा सासाराम जंक्शन, होंगे कई बड़े बदलाव…

Sasaram News: डीडीयू रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन ने शुक्रवार को सासाराम जंक्शन पहुंच यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर रेलवे के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किए. इस दौरान अमृत भारत दूसरे चरण के तहत होने वाले कार्यों के लिए योजना बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिए.

By Abhinandan Pandey | July 6, 2024 10:20 AM
an image

Sasaram News: डीडीयू रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन ने शुक्रवार को सासाराम जंक्शन पहुंच यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर रेलवे के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किए. इस दौरान अमृत भारत दूसरे चरण के तहत होने वाले कार्यों के लिए योजना बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिए.

डीडीयू रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन ने शुक्रवार को सासाराम जंक्शन पहुंच यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर रेलवे के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किए. इस दौरान अमृत भारत दूसरे चरण के तहत होने वाले कार्यों के लिए योजना बनाने का अधिकारियों को निर्देश भी दिए, ताकि उसके अनुरूप राशि आवंटन की दिशा में प्रक्रिया शुरू किया जा सके.

ये भी पढ़ें: कपड़ा उद्योग में निवेश बढ़ाने को लेकर बिहार में टेक्सटाइल मीट का होगा आयोजन, शामिल होंगे बड़े-बड़े उद्यमी

स्टेेशन का निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे चरण में निर्माणाधीन फुट ब्रिज चौड़ीकरण का विस्तार, रैंप निर्माण समेत कई अन्य कार्य किए जाने हैं. जिसे लेकर वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक ने स्टेेशन का निरीक्षण कर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया.

21.32 करोड़ के विभिन्न योजनाएं स्वीकृत

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम जंक्शन पर यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से 21.32 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं स्वीकृत की गई है. जिसमें से कई योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं. इस अवसर पर डेहरी अनुभाग के कनीय अभियंता रविकांत सिंह समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version