12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सासाराम हिंसा मामले में भाजपा के पूर्व विधायक गिरफ्तार, जवाहर प्रसाद को पुलिस ने रात में घर से उठाया

Bihar News: सासाराम हिंसा मामले में बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रोहतास पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. रोहतास पुलिस ने कुल दो लोगों को और गिरफ्तार किया है जिनमें भाजपा नेता भी शामिल हैं.

बिहार के सासाराम में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. रोहतास पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. सासाराम में उनके घर से ही गिरफ्तारी की गयी है. रोहतास एसपी इस गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार देर रात को पुलिस की टीम पूर्व विधायक के घर पर पहुंची और भाजपा नेता की गिरफ्तारी की गयी. पूर्व विधायक के लष्करीगंज स्थित आवास पर कार्रवाई की गयी. हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. जल्द ही पूरे मामले को लेकर दृश्य साफ हो सकता है.

रोहतास पुलिस ने मीडिया को बताया कि सासाराम शहर में 31 मार्च को हुए उपद्रव मामले में 28 अप्रैल तक कुल 63 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दो अभियुक्तों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जबकि 28 अप्रैल की रात में इसी हिंसा मामले में दो और गिरफ्तारी की गयी. इनमें एक भाजपा के पूर्व विधायक भी शामिल हैं. रोहतास पुलिस ने शुक्रवार रात को भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया है. वहीं मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ लखानी की भी गिरफ्तारी की गयी है.बीजेपी नेता जवाहर प्रसाद को सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लश्करीगंज स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें