सासाराम हिंसा: BJP नेता की गिरफ्तारी पर नीतीश कुमार की दो टूक, जानें सीएम ने क्या कही सख्त बात
बिहार में रामनवमी के जुलूस पर सासाराम में शुरू हुई हिंसा के मामले में दोषियों पर सरकार के द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच के बाद, शनिवार को बिहार पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद भी शामिल हैं.
बिहार में रामनवमी के जुलूस पर सासाराम (Sasaram Violence) में शुरू हुई हिंसा के मामले में दोषियों पर सरकार के द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच के बाद, शनिवार को बिहार पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद भी शामिल हैं. इनके अलावा पुलिस ने मोहम्मद शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया है. BJP नेता की गिरफ्तारी के बाद बिहार हिंसा को लेकर राजनीतिक एक बार फिर से गर्म हो गयी है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने साफ कह दिया है कि जो गलत काम करेगा, उसको जेल जाना पड़ेगा.
क्या बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने बिहार में रामनवमी पर नालंदा के बिहारशरीफ और सासाराम में हुई हिंसा मामले में गिरफ्तारी पर बोलते हुए कहा कि घटनाओं में दोषी चाहे कोई भी हो, चाहे किसी भी दल का हो, उनके उपर कार्रवाई होगी. पुलिस अपना काम कर रही है. ये सभी लोग जानते हैं कि हम किसी को पकड़ने या छोड़ने के लिए नहीं कहते हैं. किसी भी घटना के बाद सभी चीजों को देखा जाता है. इसके बाद पुलिस एक्शन ले रही है. हमारी सरकार किसी को फंसाने या बचाने का काम नहीं करती है. हम आज तक पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं किये हैं.
Also Read: मिशन 2024: विपक्षी एकता और बैठक की जगह को लेकर नीतीश कुमार का आया बड़ा बयान, जानें क्या बोले सीएम
बीजेपी के आरोप का सीएम ने दिया जवाब
रामनवमी पर हिंसा के मामले में बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि सरकार हिंसा की स्थिति को संभाल नहीं पायी. इस सवाल का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम बीजेपी की बातों का ध्यान नहीं देते हैं. सभी को पता है कि कोई घटना होती है तो सभी चीजों को देखा जाता है. बिहार में दो जगहों पर हिंसा हुई, पुलिस दोनों जगहों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा भी पुलिस पूरी तरह से किसी भी घटना को लेकर सतर्क है. दोषी तो जेल भेजे जाएंगे हीं.