Loading election data...

विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख नौजवानों को मिलेगी नौकरी : श्रम मंत्री

बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए रविवार को तिलौथू पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 9:56 PM

तिलौथू. बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए रविवार को तिलौथू पहुंचे. बाजार में श्रम मंत्री ने दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी और लोगों से भाजपा द्वारा जारी किये गये टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करके सदस्य बनने की अपील की. तिलौथू बाजार में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्यता स्टॉल लगाया गया था. यहां लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. यह सिर्फ यह आंकड़ों का खेल नहीं है. भाजपा आंकड़ा दिखाने के लिए अपना सदस्य नहीं बनाती है. जो लोग भाजपा के सदस्य बनते हैं, वह भारत माता की सेवा करने के लिए सदस्यता ग्रहण करते हैं. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में श्रम मंत्री ने यह भी कहा कि 10 लाख लोगों को बिहार सरकार नौकरी देने जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार व बिहार सरकार संकल्पित है कि 2025 के विधानसभा चुनाव के पूर्व बिहार में 10 लाख नौजवानों को नौकरी दी जायेगी. बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा. बेरोजगारी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग बिहार में छात्रों का स्किल डेवलपमेंट कर रहे हैं, क्योंकि यह छात्र अगर कहीं भी जाएं, तो उन्हें कंप्यूटर के ज्ञान की आवश्यकता हो रही है. इसके लिए बच्चों में स्किल डेवलपमेंट के जरिये यह सभी शिक्षा दी जा रही है और इतना ही नहीं, बिहार में एक लाख इक्यावन हजार छात्रों को स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा बिहार सरकार के द्वारा दी जा रही है. इसके बाद नियोजन मेले का आयोजन करके इन्हें रोजगार भी दिया जाता है. श्रम मंत्री ने लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ झूठे वादे करते हैं और बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हैं. तेजस्वी यादव यह बताएं कि जब उनके पिताजी की सरकार थी, उनकी माता जी की सरकार थी, तो उन लोगों ने कितने लोगों को नौकरी दी है. बिहार सरकार द्वारा पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग इत्यादि विभागों में नौकरी दी गयी है. इस पर तेजस्वी यादव अपना पीठ थपथपाते हैं कि नौकरी मेरे द्वारा दी गयी है. उन्हें यह मालूम भी नहीं है कि बगैर मुख्यमंत्री के बगैर आदेश के नियुक्तियां नहीं होती हैं, लेकिन वह अपना पीठ थपथपाने में मशगूल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version