इंद्रपुरी बराज पर 10460 क्यूसेक पानी उपलब्ध
इंद्रपुरी बराज पर 10460 क्यूसेक पानी उपलब्ध
डेहरी सदर. सोन नदी के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में मॉनसून की सक्रियता कम होने से इंद्रपुरी बराज पर पानी की आवक कम हो गयी है. वर्तमान में इंद्रपुरी बराज पर 10460 क्यूसेक पानी उपलब्ध है. रिहन्द जलाशय व वाणसागर जलाशय से बढ़ाकर दिये गये जलस्राव की प्राप्ति होने के बाद इंद्रपुरी बराज से संबंधित नहरों में मांग के अनुसार पानी दिया जायेगा. वर्तमान बराज पर पानी कम होने से मांग के अनुरूप संबंधित नहरों में पानी नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में आयोजन व मॉनिटरिंग प्रमंडल डेहरी के कार्यपालक अभियंता भारती रानी ने बताया कि मंगलवार की सुबह छह बजे इंद्रपुरी बराज पर 10460 क्यूसेक पानी उपलब्ध है. बराज पर पानी का लेवल 353.5 फुट है. यहां से पूर्वी संयोजक नहर में 3085 क्यूसेक, पश्चिमी संयोजक नहर में 5898 क्यूसेक, पश्चिमी समानांतर संयोजक नहर में 1477 क्यूसेक, पश्चिमी उच्च स्तरीय नहर में 1195 क्यूसेक, पश्चिमी मुख्य नहर डेहरी फाॅल में 5473 क्यूसेक, पश्चिमी मुख्य नहर अकोढ़ी गोला में 2649 क्यूसेक, आरा मुख्य नहर में 2993 क्यूसेक, डुमरांव शाखा नहर में 744 क्यूसेक, बिहिया शाखा नहर में 534 क्यूसेक, कोइलवर वितरणी में 250 क्यूसेक, बक्सर शाखा नहर में 1032 क्यूसेक, भोजपुर वितरणी में 250 क्यूसेक, चौसा शाखा नहर में 1032 क्यूसेक, गारा चौबे शाखा नहर में 590 क्यूसेक, करहगर वितरणी में 166 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है. रिहंद और बाणसागर जलाशय से बढ़ा कर दिये गये जलस्राव की प्राप्ति होने के बाद बराज से संबंधित सभी नहरों में मांग के अनुरूप पानी दिया जायेगा. वर्तमान रिहंद जलाशय से 4325 क्यूसेक और बाणसागर जलाशय से 7614 क्यूसेक पानी मिला है. दो दिनों में इंद्रपुरी बराज पर पानी उपलब्ध हो जायेगा. यहां से संबंधित सभी नहरों में मांग के अनुरूप पानी दिया जायेगा. इंद्रपुरी बराज पर पानी का लेवल मेंटेन रखने के लिए बराज से नीचे सोन नदी में पानी डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है