19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 11 गिरफ्तार

हर के मध्य मुबारकगंज व दलेलगंज के बीच स्थित कुख्यात हेरोइन तस्कर स्व. बुलाकी चंद्रवंशी के घर शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे छापेमारी के दौरान पुलिस व एसटीएफ की टीम ने करीब डेढ़ करोड़ की हेरोइन, विभिन्न तरह के हथियार के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

सासाराम ग्रामीण. शहर के मध्य मुबारकगंज व दलेलगंज के बीच स्थित कुख्यात हेरोइन तस्कर स्व. बुलाकी चंद्रवंशी के घर शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे छापेमारी के दौरान पुलिस व एसटीएफ की टीम ने करीब डेढ़ करोड़ की हेरोइन, विभिन्न तरह के हथियार के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपित नाबालिग है. इस उपलब्धि पर नगर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट पर शनिवार की अहले सुबह मुबारकगंज व दलेलगंज के मध्य कुख्यात हेरोइन तस्कर स्व. बुलाकी चंद्रवंशी व उसके भाई गोपाल चंद्रवंशी के घर में छापेमारी की गयी. करीब छह घंटे चली छापेमारी में दोनों घरों में बने विभिन्न तहखानों से 1.882 किलो हेरोइन के साथ एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो देसी बंदूक, दो मैग्जीन, 7.6 एमएम की 14 गोली, 9 एमएम की 25 गोली, एक लोहे की धारदार तलवार, तीन क्रेडिट कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, चार पैन कार्ड, 19 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, तीन की-पैड, एक एचपी का लैपटॉप, एक सैमसंग का टैब और 1,31,120 रुपये कैश बरामद किया गया है. बरामद हेरोइन का बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये है.

एसपी ने बताया कि इस कांड में इन दो घरों से एक नाबालिग सहित 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें चेनारी थाना क्षेत्र के पिठियांव गांव निवासी वर्तमान में शहर के चौक बाजार निवासी नियाज अली अंसारी का 21 वर्षीय बेटा अल्तमस उर्फ जैद अली, मुबारकगंज मुहल्ला निवासी गोपाल चंद्रवंशी का 22 वर्षीय बेटा रोहन कुमार उर्फ रोहन चंद्रवंशी, भोला चंद्रवंशी का 25 वर्षीय बेटा धीरज कुमार, स्व. बुलाकी चंद्रवंशी का 30 वर्षीय बेटा विकास कुमार उर्फ अप्पू व 21 वर्षीय अनुराग राज, दलेलगंज मुहल्ला निवासी संतोष चौधरी का 20 वर्षीय बेटा रंजीत कुमार, चौक बाजार मुहल्ला निवासी स्व. बैजनाथ चौधरी का 19 वर्षीय बेटा अंतीक कुमार, मुबारकगंज मुहल्ला निवासी संजय कुमार का 18 वर्षीय बेटा कुंदन कुमार, झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र के शिलदाग गांव निवासी सुनील राम का 18 वर्षीय बेटा गांधी कुमार, सासाराम के करनसराय मुहल्ला निवासी जितेंद्र राम का 18 वर्षीय बेटा यस कुमार व एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया गया है.

लैपटॉप की खोज में पुलिस को हाथ लगी भारी मात्रा में हेरोइन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, किसी बड़े नामी व्यक्ति का लैपटॉप चोरी हुआ था. वैज्ञानिक अनुसंधान में लैपटॉप का लोकेशन लेते हुए पुलिस मुबारकगंज मुहल्ला पहुंची. फिर क्या था? स्व. बुलाकी चंद्रवंशी व उसके भाई के घर के तहखानों से हेरोइन के साथ असलहे मिलते गये. झारखंड से लेकर जिले के कई जगहों के शातिर भी पकड़े गये. तभी तो एसपी रौशन कुमार ने कहा कि इस तरह का तहखाना किसी शातिर के घर में ही रहता है.

पुलिस की छापेमारी ने हेरोइन तस्कर मरहूम रहमान मियां की दिला दी याद

अगस्त 2003 में कुछ इसी तरह की छापेमारी शहर के सब्जी सराय मुहल्ला स्थित मरहूम रहमान मियां के घर हुई थी. इसमें पुलिस को अकूत धन के साथ हेरोइन भी मिली थी. हालांकि, वह छापेमारी हेरोइन तस्कर मरहूम रहमान मियां की हत्या के बाद हुई थी. हत्या की जांच करने गयी पुलिस टीम ने जब उसके घर को खंगालना शुरू किया था, तो घर में कई तहखाने मिले थे और उन तहखानों में टीन के डब्बों में रखे सोने के बिस्कुट और रुपये मिले थे. कुछ-कुछ मरहूम रहमान मियां के घर की तरह ही स्व. बुलाकी चंद्रवंशी व गोपाल चंद्रवंशी के घर में तहखाने पुलिस को देखने को मिले हैं.

छापेमारी के दौरान शहर में दौड़ती रही काले रंग की कार

पुलिस की छापेमारी शुरू होते ही शहर के कुछ लोगों, बेदा गांव व कोचस के कुछ घरों में हरकत होने लगी. पकड़े गये अपराधियों ने क्या कबूला, इसकी सूचना के लिए शहर में एक काले रंग की कार लगातार गश्त करती रही. जो पहचानते हैं, दबी जुबान से कहने से परहेज नहीं किये कि लगता है शहर में हेरोइन की कोई बड़ी खेप पकड़ी गयी है. कुछ देर बाद सूचना शहर में फैल गयी. लोगों को काले रंग की गाड़ी के गश्त करने का कारण पता चल गया.

गिरोह का मुख्य सरगना है रोहन कुमार

एसपी रौशन कुमार ने कहा कि इस गिरोह का मुख्य सरगना गोपाल चंद्रवंशी का बेटा रोहन कुमार है. इसी के नेतृत्व में गिरोह के सदस्य हेरोइन की तस्करी से लेकर अन्य कांड बाइक चोरी, छिनतई आदि करते हैं. एसपी ने बताया कि रोहन कुमार का एक भाई अभी जेल में है. छापेमारी में करीब पांच थानों की पुलिस लगी थी. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ वन दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें