16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगौली मध्य विद्यालय की 11 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ी

गंगौली पंचायत स्थित गंगौली मध्य विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा में परीक्षा दे रही एक के बाद 11 छात्राओं की अचानक तबीयत खराब होने लगी. छात्राएं रोने-चिल्लाने लगीं. बेहोश होने लगीं.

डेहरी नगर. गंगौली पंचायत स्थित गंगौली मध्य विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा में परीक्षा दे रही एक के बाद 11 छात्राओं की अचानक तबीयत खराब होने लगी. छात्राएं रोने-चिल्लाने लगीं. बेहोश होने लगीं. इससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल हो गया. छात्राओं की स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. छात्राओं की तबीयत कैसे खराब हुई, इसका कारण का पता नही चल रहा है. अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत छात्राओं में गंगौली गांव की रहने वाली 16 वर्षीया गुड़िया कुमारी, 14 वर्षीया गुड़िया कुमारी, 15 वर्षीया बंधन कुमारी, 13 वर्षीया ममता कुमारी, 13 वर्षीया शिवानी कुमारी, 15 वर्षीया प्रीति कुमारी, 14 वर्षीया प्रिया कुमारी, मथुरी गांव की रहने वाली 14 वर्षीया अनीता कुमारी, 11 वर्षीया नंदनी कुमारी, 12 वर्षीया संजना कुमारी, 13 वर्षीया सोनम कुमारी शामिल हैं. इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉ पंकज कुमार ने बताया कि भर्ती छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. प्रधानाध्यापक उत्तम नारायण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को द्वितीय पाली की विद्यालय में मासिक टेस्ट कर परीक्षा चल रही थी. इस दौरान एक कक्षा से छात्राओं के चिल्लाने व रोने की आवाज आने लगी. छात्राओं के अभिभावक को सूचित किया गया. छात्राओं कर तबीयत खराब होने की सूचना बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को दी गयी. इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां छात्राओं का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें