सोन नदी में छोड़ी गयीं एक लाख 19 हजार अंगुलिका मछलियां
sasaram news. मीरासराय सोन नदी घाट पर मत्स्य विभाग के द्वारा एक लाख 19 हजार अंगुलिका मछलियों को सोन नदी में डिस्चार्ज किया गया. इसकी जानकारी मत्स्य विभाग के पर्यवेक्षक टुनटुन सिंह ने दी
तिलौथू. स्थानीय मीरासराय सोन नदी घाट पर मत्स्य विभाग के द्वारा एक लाख 19 हजार अंगुलिका मछलियों को सोन नदी में डिस्चार्ज किया गया. इसकी जानकारी मत्स्य विभाग के पर्यवेक्षक टुनटुन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि रोहतास जिले में तीन लाख 80 हजार अंगुलिका मछलियों का सोन नदी में पुनर्स्थापन करने का लक्ष्य रखा गया था, जबकि इसके पूर्व 2 लाख 63 हजार अंगुलिका मछलियों को मीरासराय सोन घाट पर डाला गया था. शुक्रवार को 1 लाख 19 हजार अंगुलिका मछलियों को सोन नदी में पुनर्स्थापन किया गया. उन्होंने बताया कि सोन नदी से विलुप्त हो रही सभी मछली की प्रजातियों को रीवर रैंचिंग के तहत पुनर्स्थापन के दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है. इसके लिए सोन नदी से ही ब्रीडर को लिया गया है और हैचरी में क्रॉस कर इस अंगुलिका मछली तैयार किया गया और पुनः इस प्रजाति सोन नदी की जो मछलियों की प्रजाति है यह विलुप्त ना हो इसके लिए सभी अंगुलिका मछलियों को सोन नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है. इस मौके पर जिले के सर्वोत्तम किसान प्रेम, बीडीओ अंकिता जैन,मुकेश चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है