तीन दिनों में 1290 मामलों का निबटारा

सासाराम न्यूज : महा समकालीन अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:34 PM

सासाराम न्यूज : महा समकालीन अभियान

डेहरी.

शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के चारों जिलों में वारंट व कुर्की जब्ती निष्पादन के लिए महा समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. 13 जनवरी तक चलाये जा रहे पांच दिवसीय अभियान के तीसरे दिन तक 1290 वारंट, कुर्की और इश्तेहार संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया है. इसकी जानकारी डीआइजी डॉ सत्यप्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि शाहाबाद प्रक्षेत्र के कैमूर जिले में 700, बक्सर में 271, रोहतास में 160 व भोजपुर जिले में 159 समेत कुल 1290 वारंट, कुर्की और इश्तेहार से संबंधित मामलों को निष्पादन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कैमूर जिले के मोहनिया एसडीपीओ टॉप पर रहे हैं, जबकि रोहतास जिले के सासाराम सदर के एसडीपीओ का कार्य निराशजनक है. उन्हें निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है, नहीं तो उनसे शोकॉज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना मुख्यालय को भी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version