23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोन नदी में डूबने से 14 वर्षीय छात्र की मौत

थाना क्षेत्र के महदेवां गांव में सोमवार की दोपहर सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी.

नासरीगंज. थाना क्षेत्र के महदेवां गांव में सोमवार की दोपहर सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक महदेवां गांव के जितेंद्र पासवान का 14 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार बताया जाता है, जो गांव के ही मध्य विद्यालय में सातवीं वर्ग का छात्र था. वह एक अत्यंत गरीब परिवार का बताया जाता हैं. मृतक के पिता मजदूरी कर जीविका चलाते हैं. वह दो भाई और दो बहन हैं. अनुराग भाइयों में सबसे बड़ा था. घटना के विषय में बताया जाता है कि दोपहर के समय वह पड़ोस के ही अपने दो मित्रों अंकित व सचिन के साथ सोन नदी तट पर वस्त्र रख कर नहाने गया था. नहाने के दौरान डूबने लगा. सोन नदी के तट पर एक मदाड़ी वाले ने तीनों को डूबते देखा, तो उसने नदी में उतर कर तीनों को बचाने का अथक प्रयास किया. हालांकि, दो को वह बचाने में सफल भी रहा, लेकिन तीसरा बालक डूब गया. डूबने की खबर पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण बालक को खोजने में लग गये. स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों के सहायता से चार घंटे के संघर्ष के बाद शव को बरामद किया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, मुखिया निशु देवी, मुखिया प्रतिनिधि पंकज साह समेत अन्य ने पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि छात्र के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया की जायेगी. परिजन अंचल में एक आवेदन जमा करें. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें