जिला परिवहन विभाग ने 15 बसों को अधिग्रहित कर भेजा औरंगाबाद

औरंगाबाद जिले में पहले चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर उक्त जिले से वाहनों की मांग की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:37 PM

सासाराम सदर. लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय रूप से जुटा हुआ है. इसको लेकर जिला परिवहन कोषांग ने वाहनों का अधिग्रहण करना भी शुरू कर दिया है. इस क्रम में कोषांग की ओर से अधिग्रहण करने के लिए वाहनों की सूची लगभग तैयार कर ली है. इसके आलोक में करीब 15 वाहन को अधिग्रहित कर दूसरे जिला औरंगाबाद के लिए भेज दी है. इसकी जानकारी उक्त कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ रामबाबू ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में अंतिम चरण में चुनाव है, इससे पहले औरंगाबाद जिला में चुनाव होना है. जिसको लेकर उक्त जिले से वाहनों की मांग की गयी थी. जिसके आलोक में करीब 15 वाहन, जो सभी बड़े व छोटे बसें है, उसे अधिग्रहित कर चुनावी कार्य के लिए औरंगाबाद के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version