द डीपीएस के 18 बच्चे फ्लाइट से सैर पर निकले

सासाराम न्यूज. शैक्षणिक गतिविधियों के अलावे सभी मापदंडों पर खरे उतरे बच्चों को मिला मौका

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:23 PM
an image

सासाराम न्यूज.

शैक्षणिक गतिविधियों के अलावे सभी मापदंडों पर खरे उतरे बच्चों को मिला मौका

बिक्रमगंज.

द डिवाइन पब्लिक स्कूल की ओर से बिना किसी शुल्क के विद्यालय के 18 छात्र-छात्राओं को फ्लाइट के माध्यम से शुक्रवार को दिल्ली ले जाया गया. वहां वे दो दिनों पर किसी लक्जरी होटल में रुक कर दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों को देखेंगे. 18 सदस्यीय इस भ्रमण दल को विद्यालय के उपनिदेशक अखिलेश कुमार ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. सभी लोग विद्यालय की गाड़ी से पटना भेजे गये, वहां से फ्लाइट से दिल्ली रवाना होंगे. वहां दो दिन रुकने के बाद पुनः इसी व्यवस्था से वापस लौटेंगे. मौके को यादगार बताते हुए सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को मात्र किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि हम उन्हें पूरे जीवन को सही आकार देने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम लोगों को उनकी पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाई के प्रति उनकी नियमितता, अनुशासन, कार्य को सही समय पर करने की उनकी आदत का आंकलन करना चाहिए. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी में आइडियल बनने की क्षमता है. केवल अपने आत्मबल और आत्मविश्वास को बढ़ा लें, तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है. इसको बेहतर करने के लिए विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रयत्नशील है. इसी प्रयास की कड़ी में विद्यालय प्रबंधन ने पिछले वर्ष ””””आइडियल स्टूडेंट”””” की अवधारणा को जन्म दिया. इसमें चयनित कुल 18 आइडियल स्टूडेंट चुने गये, जिन्हें पूरे गाजे-बाजे और पुष्प वर्षा के साथ शुक्रवार को दिल्ली भ्रमण पर भेजा गया. इसका विद्यार्थियों के बीच खासा उत्साह देखा गया. आइडियल स्टूडेंट की यह रही अवधारणाद डिवाइन पब्लिक स्कूल के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि यह एक अनोखी शुरुआत है. इस आइडियल स्टूडेंट चयन प्रतियोगिता का आधार एक शैक्षणिक सत्र के लिए निर्धारित कुछ मापदंडों को पूरा करना पड़ता है. इसमें पढ़ाई का उच्च प्रदर्शन, प्रदर्शन में नियमितता, अनुशासन, गैर शैक्षणिक गतिविधियों में हिस्सेदारी, विद्यालय से मिले गृहकार्य की रिपोर्ट, पेरेंट्स टीचर मीटिंग में अभिभावकों की सक्रियता, साइंस ओलंपियाड में फॉर्म भरना इत्यादि जैसे विभिन्न मापदंडों पर निर्धारित कुल 1200 अंकों को प्राप्त करने वाला विद्यार्थी ही विद्यालय का आदर्श विद्यार्थी होगा, जिसे विद्यालय की ओर से आइडियल स्टूडेंट के रूप में चयनित किया जायेगा. इस प्रकार के चयन से चुने जाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से खुद के खर्च पर एक लग्जरियस टूर पर ले जाया जायेगा. इस यात्रा की सबसे खास बात यह है कि यह यात्रा फ्लाइट से होगी. इसी के तहत इस वर्ष कुल 18 ऐसे आदर्श विद्यार्थियों को इस यात्रा का सुअवसर प्राप्त हो रहा है.

इन छात्र-छात्राओं का हुआ था चयनआइडियल स्टूडेंट के लिए कक्षा दो के जितांशु कुमार कक्षा तीन के आदिक्या प्रताप, आंशिक कुमार, रुद्र प्रताप चौबे कक्षा चार से ओम कुमार, विद्यांश कुमार, रोहन कुमार कक्षा पांच से नव्या कुमारी, कक्षा छह से रिद्धि कुमारी, कक्षा सात से मानव राज, सलोनी कुमारी, आदित्य कुमार कक्षा आठ से प्रियदर्शिनी, पीयूष कुमार, कक्षा नौ से परी कुमारी, श्रेया कुमारी, कक्षा दसवीं से स्निग्धा कुमारी और कक्षा 11वीं से सोनाक्षी कुमारी का चयन हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version