Loading election data...

20 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 1.25 लाख रुपये जब्त

लिस ने रोहतास जिले में दो जगहों से 20 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे के साथ-साथ 1.25 लाख रुपये नकद भी पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि, इस कार्रवाई में कोचस से दो तस्कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:25 PM

कोचस/चेनारी. पुलिस ने रोहतास जिले में दो जगहों से 20 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजे के साथ-साथ 1.25 लाख रुपये नकद भी पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि, इस कार्रवाई में कोचस से दो तस्कर फरार हो गये. कोचस थाना क्षेत्र के कपसियां गांव स्थित एक किराना दुकान में रविवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने तस्करी के लिए रखे गये 14.1 किलो गांजा और 1.25 लाख रुपये नकद के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. हालांकि, कार्रवाई की भनक लगते ही पुलिस को चकमा देकर दो तस्कर विनोद कुमार सिंह व अमरेंद्र कुमार भागने में सफल हो गये. लेकिन, उक्त गांव निवासी विनोद कुमार सिंह का बेटा रिंकेश कुमार सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. कोचस थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कपसियां गांव स्थित एक किराना दुकान में शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन को लेकर एसआइ प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने दुकान में छापेमारी की. तलाशी के दौरान पुलिस ने दुकान व घर से गांजा और 1.25 लाख रुपये नकद बरामद किये. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए फरार दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार तस्कर रिंकेश कुमार सिंह को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उधर, चेनारी में पुलिस ने 5.980 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गांजा तस्कर चेनारी निवासी प्रयाग साह का बेटा मनोज कुमार साह व मारु मियां का बेटा इमामुद्दीन है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version