आ गयी मतदान की घड़ी, आज 22.45 लाख मतदाता डालेंगे वोट

आखिर शनिवार को मतदान करने की घड़ी आ ही गयी. जिले के तीन सांसद चुनने के लिए 22.45 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में कुल 2254 बूथ स्थापित किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:43 PM

सासाराम सदर. आखिर शनिवार को मतदान करने की घड़ी आ ही गयी. जिले के तीन सांसद चुनने के लिए 22.45 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में कुल 2254 बूथ स्थापित किये गये हैं. इस चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व सकुशल रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयारी पूरी कर है. गौरतलब है कि जिले में तीन लोकसभा क्षेत्रों के सांसद चुनने के लिए रोहतास जिले के 22 लाख 45 हजार 7337 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 33 बक्सर लोकसभा क्षेत्र के लिए जिले के 210 दिनारा विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख मतदाता वोट करेंगे, तो वहीं 34 सासाराम लोकसभा क्षेत्र के लिए जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के 10 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 207 चेनारी विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 16 हजार 749 मतदाता, 208 सासाराम विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख 58 हजार 836 व 209 करगहर विधानसभा क्षेत्र के तीन लाख 29 हजार 993 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, 35 काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लिए जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के नौ लाख से अधिक मतदाता वोटिंग करेंगे. इसमें 211 नोखा विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 99 हजार 197, 212 डेहरी विधानसभा में दो लाख 96 हजार पांच व 213 काराकाट विधानसभा में कुल तीन लाख 37 हजार 162 मतदाता वोट डालेंगे.

जिले में विधानसभा क्षेत्रवार इतने बूथों पर होगा मतदान

विधानसभा क्षेत्र बूथों की संख्या207 चेनारी- 324208 सासाराम- 374209 करगहर- 236210 दिनारा- 325211 नोखा- 306212 डेहरी- 303213 काराकाट- 350

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version