21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 ने गोल्ड, 18 ने सिल्वर तो 07 खिलाड़ियों ने बटोरे ब्रॉन्ज मेडल

रोहतास जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में न्यू स्टेडियम फजलगंज स्थित खेल भवन के ताइक्वांडो हॉल में फोर्थ ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों सहित अन्य शारीरिक शिक्षण संस्थानों के कुल 49 खिलाड़ियों ने भाग लेकर दमखम दिखाया.

सासाराम ऑफिस. रोहतास जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में न्यू स्टेडियम फजलगंज स्थित खेल भवन के ताइक्वांडो हॉल में फोर्थ ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें जिले के विभिन्न स्कूलों सहित अन्य शारीरिक शिक्षण संस्थानों के कुल 49 खिलाड़ियों ने भाग लेकर दमखम दिखाया. इसकी जानकारी रोहतास जिला ताइक्वांडो के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने दी. उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय सब जूनियर, जूनियर, कैडेट व सीनियर बालक-बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 29 ने गोल्ड, 18 ने सिल्वर, तो सात खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. उन्होंने बताया कि सब जूनियर बालिका वर्ग के 32 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की नव्या, 38 किलो ग्राम में सेल्फ डिफेंस एकेडमी मोकर की संजना कुमारी, 57 किलोग्राम में संत पॉल स्कूल की हैप्पी चौबे को जहां गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. वहीं, रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की शिवांगी सत्य को सिल्वर तथा संत पॉल स्कूल की सौम्या को ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा.

जूनियर बालिका वर्ग के 42 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की श्रद्धा सत्या को गोल्ड, रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की पायल श्रीवास्तव को सिल्वर, रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की नैंसी व रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की गीतांजलि को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ. सीनियर बालिका वर्ग में 49 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की शिवानी कुमारी, 51 किलोग्राम में धेनुका इंटरनेशनल स्कूल की सुरभि कुमारी को गोल्ड मेडल मिला. कैडेट बालिका वर्ग के 43 किलो ग्राम में सेल्फ डिफेंस एकेडमी मोकर की मनोकामना कुमारी को गोल्ड मेडल, सेल्फ डिफेंस एकेडमी मोकर की शगुन कुमारी को सिल्वर मेडल, नारायण वर्ल्ड स्कूल की आराध्य को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ. 45 किलोग्राम में सेल्फ डिफेंस एकेडमी मोकर की सृष्टि कुमारी को गोल्ड, नारायण वर्ल्ड स्कूल की खुशी कुमारी को सिल्वर मेडल, 48 किलोग्राम में नारायण वर्ल्ड स्कूल की कुमारी शैलजा राज को गोल्ड मेडल, रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की समीक्षा को सिल्वर मेडल, 56 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी की श्री प्रज्ञा को गोल्ड मेडल हासिल हुआ.

बालक वर्ग में जमकर गोल्ड मेडल की हुई बरसात

रोहतास जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि जहां बालिका वर्ग में बालिका खिलाड़ियों ने अपने अपने आयु वर्ग में बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं बालक वर्ग में भी खिलाड़ियों ने गोल्ड की बारिश कर दी. उन्होंने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में 48 किलोग्राम में धेनुका इंटरनेशनल स्कूल के बबलू कुमार को गोल्ड, 55 किलोग्राम में धेनुका इंटरनेशनल स्कूल के ही सुधांशु कुमार को गोल्ड, 63 किलोग्राम में भी धेनुका इंटरनेशनल स्कूल के ही प्रत्यूष कुमार सिंह को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. कैडेट बालक वर्ग में संत पॉल स्कूल के आयुष कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया तो संत पॉल स्कूल के ही मो. सलीम ने सिल्वर मेडल तो रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के रौनक व संत पॉल स्कूल के श्याम चौबे ने ब्रॉन्ज पर हाथ मारा. 48 किलोग्राम में नारायण वर्ल्ड स्कूल के किशोर कुमार ने गोल्ड, 56 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के राजवीर ने गोल्ड, 61 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के अमर्त्य ने गोल्ड, संत पॉल स्कूल के आदित्य कुमार सिंह ने सिल्वर, 67 किलोग्राम में धेनुका इंटरनेशनल स्कूल के वेद प्रकाश ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. सब जूनियर बालक वर्ग के सब जूनियर बालक वर्ग के 14 किलोग्राम में शिवम राज गुप्ता ने गोल्ड, 18 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के विवान द्विवेदी ने गोल्ड, 23 किलोग्राम में संत पॉल स्कूल के शुभमय देव ने गोल्ड, 27 किलोग्राम में नारायण वर्ल्ड स्कूल के अकक्षित ने गोल्ड, रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के विवान केसरी ने सिल्वर, 39 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के अयांश ने गोल्ड, 30 किलोग्राम में संत पॉल स्कूल के शौर्य चौबे ने गोल्ड, 41 किलोग्राम में संत पॉल स्कूल के आशुतोष कुमार राय ने गोल्ड, 50 किलोग्राम में संत पॉल स्कूल के कौशिक रंजन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि सीनियर बालक वर्ग के 54 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के रितेश कुमार ने गोल्ड, रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के राजू कुमार राय ने सिल्वर, रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के विकास कुमार ने ब्रॉन्ज, 58 किलोग्राम में रोहतास बॉक्सिंग अकादमी के आदित्य ने गोल्ड, 80 किलोग्राम में सेल्फ डिफेंस एकेडमी मोकर के दिवाकर ने गोल्ड, 63 किलोग्राम में धेनुका इंटरनेशनल स्कूल के विजेंद्र सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें