24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन किशोरों को जुवेनाइल, 19 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

कर्मकिला गांव में नाजायज मजमा लगाकर शांति भंग करने के आरोप में बघैल पुलिस ने शनिवार को तीन किशोरों को जुवेनाइल कोर्ट और 19 लोगों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया.

राजपुर. कर्मकिला गांव में नाजायज मजमा लगाकर शांति भंग करने के आरोप में बघैल पुलिस ने शनिवार को तीन किशोरों को जुवेनाइल कोर्ट और 19 लोगों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया. शेष 39 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. तनाव को देखते हुए घटना के तीसरे दिन भी कर्मकिला गांव में पुलिस की एक कंपनी शांति व्यवस्था स्थापित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैनात रखी गयी है. थानाध्यक्ष अंकुश मंडल ने बताया कि नाजायज मजमा लगा शांति भंग करने पर क्षेत्र के कर्मकिला गांव में चौकीदार के बयान पर दो पक्षों के 41 नामजद व 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. इनमें से 22 लोगों को घटना के दिन हीं सर्च अभियान के दौरान हिरासत में लेकर रखा गया था. गिरफ्तार 22 लोगों में से तीन किशोरों को जुवेनाइल कोर्ट व शेष 19 को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. बाकी संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि कर्मकिला गांव के बच्चे विगत 20 मई की रात में गांव के मदरसे के समीप सर्कस देखने के लिए गये थे. इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया और वे आपस में झगड़ गये थे. इसी बात को लेकर बाद में गांव के दो पक्षों के लोग काफी संख्या में लाठी-डंडा व ईंट पत्थर लेकर एक-दूसरे पर हमलावर हो गये. इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आयी थीं. चौकीदार की सूचना पर जब शस्त्र पुलिस बल पदाधिकारियों के साथ गांव में पहुंचा, तो मौका देखकर कुछ उपद्रवियें ने ईंट-पत्थर चलाये, बाकी फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें