40 बीघे की गेहूं फसल जलकर नष्ट
पराली जलाने के दौरान भैसहां गांव के बधार में लगी आग
40 बीघे की गेहूं फसल जलकर नष्ट पराली जलाने के दौरान भैसहां गांव के बधार में लगी आग प्रतिनिधि, डेहरी सदर पश्चिमी संयोजक नहर के किनारे भैसहां गांव के बधार में मंगलवार की दोपहर खेत लगी गेहूं की फसल में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के इकट्ठा होते-होते भैसहां गांव के दर्जनों किसानों के करीब 40 बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. भैसहां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिंदा चंद्रवंशी ने बताया कि आग लगने से किसान महेंद्र यादव, दारा यादव, रुखी सिंह, पन्ना सिंह, धनजी सिंह, सुरेश सिंह, छठू यादव, नाथन, विशाल यादव, भगवान सिंह, इंकुल सिंह, धनेश्वर यादव के करीब 40 बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. सरकार की ओर से पीड़ित किसान को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के गांव के बधार में पराली जलाने के दौरान खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लगने से दर्जनों किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. सूचना अग्निशमन सेवा को दी गयी. सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक करीब दो दर्जन किसानों के करीब 40 बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी है. इधर, खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लगने से पीड़ित किसान काफी चिंतित हैं. पीड़ित किसान ने बताया कि पश्चिमी सोन नहर के किनारे खेत बटाई पर लेकर दिन-रात मेहनत कर गेहूं की फसल उपजायी गयी थी. अब सालभर खाने के लिए गेहूं कहां से लाया जायेगा. सरपंच प्रतिनिधि श्रवण गुप्ता ने बताया कि राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार व पंचायत सचिव स्थल की जांच कर रहे हैं. राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार ने बताया कि नुकसान की लिस्ट तैयार की जा रही है.