22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 पशुओं को कराया गया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त

थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से शनिवार की रात पुलिस ने मवेशी लदे एक कंटेनर ट्रक को पकड़ दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.

शिवसागर. थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से शनिवार की रात पुलिस ने मवेशी लदे एक कंटेनर ट्रक को पकड़ दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, एक कंटेनर ट्रक पर 32 गाय व 10 बैल लाद तस्कर वाराणसी की ओर से डेहरी की ओर ले जा रहे थे. इस बीच, रात्रि गश्ती पुलिस ने टोल प्लाजा के पास उसे पकड़ लिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने दी. बताया कि सूचना पर ट्रक को जब्त कर सभी मवेशियों को मुक्त कराकर औरंगाबाद के बारुण स्थित गोशाला भेज दिया गया. वहीं, मवेशी तस्कर गया जिला अंतर्गत आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव निवासी सिद्दीकी आलम के बेटे नासिर कमर व रागिब आलम को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया गया. गौरतलब है कि एनएच से दर्जनों ट्रक व पिकअप मवेशी लोड कर टोल प्लाजा के रास्ते पार होते हैं. लेकिन इस पर पुलिस प्रशासन की नजर नहीं जाती है, जबकि इसके लिए जिले में एक मवेशी इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी है. लेकिन, उनके कामकाज का असर नजर नहीं आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें