11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में 4391 अभ्यर्थी हुए शामिल

बुधवार को 10 केंद्रों पर हुई भर्ती परीक्षा परीक्षा में 6320 में से 4391 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. हालांकि विभिन्न कारणों से 1929 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

सासाराम ऑफिस. बिहार पुलिस संगठन अंतर्गत सिपाही पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पर भारत बंद का असर नहीं रहा. अभ्यर्थी राहुल की माने तो लगभग अभ्यर्थी बंद को देखते हुए एक दिन पूर्व ही शहर में पहुंच चुके थे और सुबह में ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंच गए थे. बुधवार को दस केंद्रों पर हुई परीक्षा में 6320 में से 4391 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. हालांकि विभिन्न कारणों से 1929 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. बुधवार को आयोजित हुई यह परीक्षा एक पाली में हुई, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चली. लेकिन, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह करीब 9.30 बजे के बाद से ही केंद्र में प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी ली गयी. दो स्तर पर तलाशी व उनके ई-एडमिट कार्ड पर छपे फोटो व पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गयी. परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए गए थे. अन्य परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा में भी किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक समान के लाने पर पाबंदी थी. अभ्यर्थियों को करीब 11 बजे तक केंद्र में जाने दिया गया. 11 बजे के बाद केंद्र में अभ्यर्थियों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी. परीक्षा दो बजे संपन्न हुई तो अभ्यर्थी या तो मायूस या खुश चेहरों के साथ बाहर आए. अभ्यर्थी सुशील ने बताया कि परीक्षा अच्छा गया है. रवि ने बताया कि तैयारी के अनुसार पेपर आया था तो पेपर अच्छा गया. रुक्मणि ने बताया कि कुछ प्रश्न टफ लगे, पर बना दिए गए हैं. दीपा ने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकती हूं. पर रिजल्ट का बेसर्बी से इंतजार रहेगा. राज ने कहा कि परीक्षा अच्छा गया है. शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा दस केंद्र पर हुई, जिसमें शेरशाह सूरी इंटर विद्यालय अड्डा रोड केंद्र पर 576 में से 417 उपस्थित व 159 अनुपस्थित,श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया केंद्र पर 672 में से 488 उपस्थित व 184 अनुपस्थित, रामा जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला रोड केंद्र पर 624 में से 428 उपस्थित व 196 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय चौखंडीपथ पर कुल 350 में से 238 उपस्थित व 112 अनुपस्थित, बुद्ध मिशन स्कूल जगदेव पथ नूरनगंज केंद्र पर 550 में से 386 उपस्थित 164 अनुपस्थित, उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय रामेश्वरगंज केंद्र पर 600 में से 404 उपस्थित व 196 अनुपस्थित, संत पॉल स्कूल सिविल लाइन केंद्र पर 600 में से 389 उपस्थित 211 अनुपस्थित, जीएस रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल मलवार रोड केंद्र पर 408 में से 283 उपस्थित व 125 अनुपस्थित, बाल विकास विद्यालय रौजा रोड केंद्र पर 500 में से 347 उपस्थित व 153 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. डीएवी पब्लिक स्कूल हंसराज नगर केंद्र पर 1440 में से 1011 उपस्थित व 429 अनुपस्थित रहे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा कि 10 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें