15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 वाहन टैक्स डिफॉल्टरों को खानी पड़ सकती जेल की हवा

वाहन टैक्स डिफाॅल्टरों से बकाया राशि वसूलने को लेकर अब जिला परिवहन विभाग ने सख्ती बरतने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान विभाग की ओर से वाहन डिफाॅल्टरों को चिह्नित कर उसे हर हाल में बकाया टैक्स राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

सासाराम सदर. वाहन टैक्स डिफाॅल्टरों से बकाया राशि वसूलने को लेकर अब जिला परिवहन विभाग ने सख्ती बरतने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान विभाग की ओर से वाहन डिफाॅल्टरों को चिह्नित कर उसे हर हाल में बकाया टैक्स राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. यदि नोटिस जाने के बावजूद टैक्स डिफॉल्टर अपनी बकाया टैक्स राशि जमा नहीं करते हैं, तो वैसे डिफाल्टरों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग सर्टिफिकेट केस दर्ज करेगा. ऐसे मामले में जिले के 49 वाहन टैक्स डिफॉल्टरों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है, क्योंकि इन्हें विभाग की ओर से बकाया टैक्स राशि जमा करने के लिए विभाग ने नोटिस थमा दिया है. अब इन्हें हर हाल में टैक्स जमा करना होगा. अन्यथा उनके विरुद्ध सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा. इसके बाद डिफाॅल्टरों की गिरफ्तारी सहित उनकी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी होगी. जिला परिवहन विभाग के अनुसार, मोटर व्हीकल टैक्स जमा नहीं करने वाहन स्वामियों की संख्या सौ से अधिक है. लेकिन, फिलहाल 49 वाहन स्वामियों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. इनमें किसी की दो साल, तो किसी की तीन साल की टैक्स राशि बकाया है. ऐसे में इन 49 डिफॉल्टरों को चिह्नित कर बकाया टैक्स राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है. शेष के लिए विभाग की ओर से प्रक्रिया व कार्रवाई जारी है.

टैक्स न चुकाने से सरकारी राजस्व का हो रहा नुकसान

जिले में वाहन टैक्स डिफाॅल्टरों के आंकड़े बता रहे हैं कि जिले में वाहन मालिक, मोटर व्हीकल टैक्स जमा करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसकी वजह से सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है. वहीं, डिफाॅल्टरों से राशि वसूलने के लिए विभाग की ओर से समय-समय पर प्रयास किया जाता रहा है, बावजूद इसके डिफाॅल्टरों की सूची बढ़ती चली जाती है. हालांकि, अब एक बार फिर डिफाॅल्टरों से राशि वसूलने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अब देखना है कि ये डिफाॅल्टर पर समय पर अपना बकाया टैक्स राशि जमा करते है या नहीं?

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि बकाया टैक्स जमा करने के लिए चिह्नित डिफाॅल्टर वाहन मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है. यदि नोटिस के बावजूद जो वाहन मालिक बकाया टैक्स जमा नहीं करते हैं, उनके वाहनों को सीज करने सहित सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें