13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग को 50 लाख की क्षति

आंधी-पानी से कई जगहों पर गिरे पेड़, बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त

आंधी-पानी से कई जगहों पर गिरे पेड़, बिजली के पोल व तार क्षतिग्रस्त फोटो-13- पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त बिजली के पोल. प्रतिनिधि, डेहरी नगर शनिवार की शाम तेज आंधी-पानी से बिजली विभाग को काफी क्षति हुई है. विद्युत डिविजन क्षेत्र के नासरीगंज, बीएमपी आदि विद्युत सेक्शन में कई जगहों पर बिजली के पोल के तार पर पेड़ गिर गये. इसके कारण कई इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. हालांकि, जहां छिटपुट क्षति हुई थी, उन क्षेत्रों में आंधी-पानी बंद होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. जहां ज्यादा क्षति हुई थी, उन क्षेत्रों में रात में भी काम चलता रहा. दूसरे दिन सुबह तक बिजली रिस्टोर करने में बिजली अधिकारी व कर्मी जुटे रहे. हालांकि, इस आंधी-पानी से बिजली के पोल व तार टूटने से बिजली विभाग को लगभग 50 लाख की क्षति हुई है. बीएमपी व नासरीगंज में सबसे ज्यादा क्षति बिजली अधिकारियों की मानें, तो विद्युत डिविजन क्षेत्र के अलग-अलग विद्युत सेक्शन में छिटपुट के अलावे बीएमपी व नासरीगंज विद्युत सेक्शन में बिजली के 11 हजार व एलटी तार व पोल पर पेड़ के गिरने से काफी क्षति हुई है. नासरीगंज सेक्शन में तीन ट्रांसफाॅर्मरों से लगभग 12 घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बीएमपी सेक्शन के बीसैफ कमांडेंट आवास के पास विशाल ईमली के पेड़ गिरने से लगभग चार से पांच पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गये. इधर, कार्यपालक विद्युत अभियंता ने बताया कि आंधी-पानी से विभाग को लगभग 50 लाख रुपये की क्षति हुई है. कुछ क्षेत्रों में आंधी-पानी बंद होने के कुछ देर बाद ही बिजली बहाल कर दी गयी और अन्य जगहों पर दूसरे दिन युद्धस्तर पर कार्य कर बिजली बहाल कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें