द्रपुरी बराज से पश्चिमी संयोजक नहर में छोड़ा गया 500 क्यूसेक पानी
भीषण गर्मी के बीच जिले के लोगों खासकर किसानों के लिए अच्छी खबर है. धान का बिचड़ा डालने के लिए इंद्रपुरी सोन बराज से शनिवार की सुबह करीब छह बजे पश्चिमी संयोजक नहर में 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
डेहरी सदर. भीषण गर्मी के बीच जिले के लोगों खासकर किसानों के लिए अच्छी खबर है. धान का बिचड़ा डालने के लिए इंद्रपुरी सोन बराज से शनिवार की सुबह करीब छह बजे पश्चिमी संयोजक नहर में 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बैराज से नहर में पानी छोड़े जाने से भीषण गर्मी में सूख चुके जलस्तर में इजाफा होगा, वहीं किसानों को बिचड़ा डालने में सुविधा होगी. इस संबंध में डेहरी सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह इंद्रपुरी बराज से पश्चिमी संयोजक नहर में 500 क्यूसेक पानी दिया गया है. वर्तमान बैराज में 2400 क्यूसेक पानी उपलब्ध है. बैराज में पानी का लेवल 355 फिट बना हुआ है. डिमांड बढ़ने पर नहर में पानी की मात्रा और बढ़ायी जायेगी. फिलहाल पूर्वी संयोजक नहर में पानी नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा बराज से 1900 क्यूसेक पानी सोन नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है