11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन आयोग की शर्त में फंसे 85 प्लस के वृद्ध वोटर

वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने भी वोटरों को कई तरह की अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान किया है. इन्ही सुविधाओं में एक है 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था. इस व्यवस्था के तहत 85 प्लस के वोटरों के घर पर पोस्टल बैलेट आना है, जहां वे घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

अनुराग शरण/संतोषचंद्रकांत, सासराम/बिक्रमगंज.लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर स्तर पर खूब कसरत हो रही है. प्रशासनिक अधिकारी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान दर अभियान चला रहे हैं. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने भी वोटरों को कई तरह की अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान किया है. इन्ही सुविधाओं में एक है 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था. इस व्यवस्था के तहत 85 प्लस के वोटरों के घर पर पोस्टल बैलेट आना है, जहां वे घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लेकिन, इस सुविधा में एक शर्त है- प्रत्याशियों के नामनिर्देशन (नामांकन) प्रारंभ होने से पांच दिनों के अंदर विहित पत्र (12 डी) में निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देना होगा. गौरतलब है कि जिले के तीन लोकसभा क्षेत्रों सासाराम, काराकाट और बक्सर में नामांकन सात मई से शुरू हुआ था और इसके पांचवें दिन यानी 11 मई तक प्रपत्र 12डी भरना था. लेकिन, 17279 वोटरों में से मात्र 76 वोटरों ने ही प्रपत्र 12डी भरा है. यानी 17203 वोटर अपने निजी वाहनों या परिवार के सदस्यों के सहयोग से बूथ तक पहुंचेंगे या फिर मताधिकार से वंचित हो सकते हैं

17279 वोटरों में मात्र 76 ने दिया है 12डी का आवेदन

जिले के सातो विधानसभा क्षेत्र में 85 प्लस के 17279 वोटर हैं. इतनी बड़ी संख्या में मात्र 76 वोटरों ने ही पोस्टल बैलेट के लिए विहित प्रपत्र 12 डी में आवेदन किया है. यानी 17203 वोटरों को स्वयं पैदल या फिर अपने निजी वाहन या फिर किसी का सहारा लेकर बूथ तक जाना होगा. ऐसे में बड़ी संख्या में 85 प्लस के वोटरों के मताधिकार प्रभावित होने की आशंका बढ़ गयी है. इस संबंध में पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि तक पूरे जिले से 85 प्लस के 76 वोटरों का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिनके लिए पोस्टल बैलेट की तैयारी की जा रही है.

विधानसभा क्षेत्र 85 प्लस वोटरचेनारी (सु.) 2623सासाराम 2988करगहर 2303दिनारा 2738नोखा 2085डेहरी 2025काराकाट 2517टोटल 17279

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें