16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में नौकरी के लिए 951 अभ्यर्थी चयनित, 19 को मिला ऑन स्पॉट ऑफर लेटर

बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वावधान में बुधवार शहर के फजलगंज स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 951 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया.

सासाराम सदर. बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वावधान में बुधवार शहर के फजलगंज स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में 951 अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया गया. इनमें से 19 को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर दिया गया. नियोजन मेले के संबंध में निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (नियोजन) ने बताया कि नियोजन मेले में 22 नियोजकों ने भाग लिया, जिनकी कुल रिक्तियां 2000 थीं. इस दौरान नियोजन मेले में 2403 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया. इसमें 951 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट/चयनित किया गया. उनमें से 19 अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर दिया गया. उन्होंने बताया कि मेले में लगभग 2945 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इससे पहले नियोजन मेले का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, मुरारी प्रसाद गौतम, विधायक चेनारी, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह- अपर समाहर्त्ता, रोहतास, विजय कुमार पांडेय, उपविकास आयुक्त आदि वरीय पदाधिकारी ने दीप जलाकर किया.

22 नियोजकों ने लिया भाग

रोजगार मेले में 22 नियोजकों ने भाग लिया. इसमें वेलस्पॅन इंडिया लि., एसआरपी लॉजिकेयर, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, श्री मीनांक्षी इंटरप्राइजेज, एडवर्स एडवर्टाइज प्लस प्रिटिंग प्रा. लि., शिवशक्ति एग्रीटेक लि., समावेश फिनसर्व प्रा. लि., एसआइएस लि., मदर्सन प्रा. लि., उत्कर्ष स्माल फाइनेंस, स्कीलडेस्क प्रा. लि., लाफ्ट लाइफ ग्रोविंग सर्विसेज प्रा., इंस्टाकार्ट प्रा. लि., महक ग्रुप कंपनी प्रा. लि., वॉकरू इन्टरनेशनल, एडिको प्रा. लि., इंडियन इंडस्ट्रीज सॉल्यूशन, क्वेश कॉर्प सॉल्यूशन, बीग ट्री रिसॉर्स,, इंडियन इंडस्ट्रीज लि., अदानी मुंद्रा सोलर, अरविंद लि., निर्मला इंटरप्राइजेज प्रा. लि. और रेटरोफिट टेक्नोलॉजी आदि शामिल रहे.

ये अधिकारी रहे उपस्थित

नियोजन मेला में निशांत कुमार सिन्हा-सहायक निदेशक (नियोजन), रजिया इदरीसी-नियोजन पदाधिकारी, यंग प्रोफेशनल-जय कुमार कुशवाहा, जिला कौशल प्रबंधक-सौरभ कुमार एवं कुन्दन कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ- सुशील कुमार पांडेय, लिपिक-सरोज कुमार एवं प्रभात रंजन, कंप्यूटर ऑपरेटर-बिपिन कुमार, रवि रंजन पांडेय सहित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर के सभी अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें