एबीवीपी का दो दिवसीय विभाग अभ्यास वर्ग शुरू

sasaram news. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का दो दिवसीय विभाग अभ्यास वर्ग शनिवार को शांति प्रसाद कॉलेज में शुरू हुआ, जो रविवार शाम चार बजे तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:48 PM

सासाराम ऑफिस. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का दो दिवसीय विभाग अभ्यास वर्ग शनिवार को शांति प्रसाद कॉलेज में शुरू हुआ, जो रविवार शाम चार बजे तक चलेगा. अभ्यास वर्ग का शुभारंभ एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री रौशन कुमार, शांति प्रसाद जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवीन कुमार, एबीवीपी विभाग प्रमुख डॉ राम प्रकाश शर्मा, विभाग संयोजक सूरज सिंह व जिला प्रमुख डॉ आनंद त्रिपाठी ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि एबीवीपी व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वहीं, विभाग संयोजक सूरज सिंह ने कहा कि यह संगठन छात्र एवं शिक्षकों का ऐसा मंच है, जो बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के प्रबंधन से छात्रों के कंधे से कंधा मिलाते हुए साथ-साथ संघर्ष करता है. साथ ही कहा कि इस विभाग अभ्यास वर्ग के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य किया जाता है. जब व्यक्ति के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, तब वह समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामाजिक समस्याएं व सामाजिक मुद्दों पर समाधान तलाशने का काम करता है. उद्घाटन सत्र के अगले वक्ता के रूप में विद्यार्थी परिषद के विभाग प्रमुख ने कहा कि विद्यार्थी परिषद न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में, बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र में भी देश को नई दिशा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कई प्रकार के क्षेत्रीय व राष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने में विद्यार्थी परिषद ने काफी अहम भूमिका निभायी है. इस कार्यक्रम में एबीवीपी के जिला विभाग से विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version