बम विस्फोट मामले में आरोपित गिरफ्तार

सासाराम न्यूज. सूर्यपुरा के दावथ थाना क्षेत्र की कोआथ नगर पंचायत की पानी टंकी के पास बभनौल-पिरो पथ पर 20 वर्ष पूर्व बम ब्लास्ट हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 10:17 PM

सासाराम न्यूज.

सूर्यपुरा के दावथ थाना क्षेत्र की कोआथ नगर पंचायत की पानी टंकी के पास बभनौल-पिरो पथ पर 20 वर्ष पूर्व बम ब्लास्ट हुआ था.

सूर्यपुरा़

दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोआथ नगर पंचायत की पानी टंकी के पास बभनौल-पिरो पथ पर 20 वर्ष पूर्व बम ब्लास्ट कर पुलिस गश्ती वाहन को उड़ाने के मामले में फरार चल रहे कांड संख्या-19/2004 के मुख्य आरोपित को दावथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश किया. दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि वर्ष 2004 में नगर पंचायत कोआथ पानी टंकी एवं उच्च विद्यालय के बीच मुख्य पथ के बभनौल पिरो सड़क पर छोटी पुल के नीचे रात्रि में वहां से गुजर रहे दावथ पुलिस के गश्ती वाहन को बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इसमें नक्सलियों ने पुलिस बल के तीन जवानों एवं एक चालक सहित चार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस बम ब्लास्ट में पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गये थे. मामले में आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया था, जबकि मामले के कई आरोपियों की मौत हो गयी है. वहीं मुख्य आरोपित कोआथ निवासी सुराजी तुरहा उर्फ सरोज तुरहा उर्फ सत्येंद्र तुरहा की उसी समय गिरफ्तारी के बाद वर्षों बाद कोर्ट से बेल मिला था. उसके बाद वह 20 वर्षों से फरार घोषित किया गया था. उसके बाद इश्तहार वारंटी सुराजी तुरहा उर्फ सरोज तुरहा उर्फ सत्येंद्र तुरहा पिता स्व अमावस तुरहा को गुप्ता सूचना के आधार पर शुक्रवार को थाने के एसआइ नीतेश कुमार ने गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version