मेयर ने 32 बैठकों में लिये गये निर्णयों पर हुई कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट

मेयर काजल कुमारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर फरवरी 2023 से मार्च 2024 तक हुई 32 बैठकों में लिये गये निर्णयों पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 8:56 PM
an image

सासाराम नगर. मेयर काजल कुमारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर फरवरी 2023 से मार्च 2024 तक हुई 32 बैठकों में लिये गये निर्णयों पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. शनिवार को लिखे पत्र में मेयर ने जिक्र किया है कि फरवरी 2023 से लेकर मार्च 2024 तक नगर निगम बोर्ड की 13 बैठकें हुई हैं. वहीं, इस अवधि में सशक्त स्थायी समिति की कुल 19 बैठकें की गयी हैं, जिसमें नगर के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे. उन पर अबतक क्या कार्रवाई हुई है? इसकी रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह के अंदर सूचित करें, ताकि उसकी समीक्षा की जा सकी. मेयर ने लिखा है कि इन निर्णयों में सभी वार्डों के विकास कार्य को लेकर योजनाओं की स्वीकृति दी गयी थी. इसके अलावा उपकरण क्रय, लोगों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने सहित कई जनोपयोगी कार्यों का निर्णय लिया गया था.

Exit mobile version