व्यवसायी हत्याकांड में शीघ्र कार्रवाई करे प्रशासन : व्यापार मंडल
ड्डी थाना अंतर्गत अपराधियों द्वारा थाने के समीप व्यवसायी सूरज सोनी की हत्या कर पैसा व जेवरात लूटने के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ व सासाराम व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी नवीन कुमार को ज्ञापन सौंप दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी करने व उसे तत्काल दंडित करने की मांग की.
सासाराम सदर. बड्डी थाना अंतर्गत अपराधियों द्वारा थाने के समीप व्यवसायी सूरज सोनी की हत्या कर पैसा व जेवरात लूटने के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ व सासाराम व्यापार मंडल के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी नवीन कुमार को ज्ञापन सौंप दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तारी करने व उसे तत्काल दंडित करने की मांग की. साथ ही व्यापार मंडल ने डीएम से पीड़ित परिवार के लिए न्याय, आर्थिक सहायता, सुरक्षा व एक सरकारी नौकरी का मांग रखा. इस उक्त स्वर्णकार संघ व व्यापार मंडल सासाराम द्वारा बताया गया कि विगत 22 अगस्त को संध्या 7:00 बजे व्यवसायी सूरज सोनी ग्राम सुकुही धाना बड्डी, जो आलमपुर अपनी दुकान को बंद करके पैसा व जेवरात लेकर अपने घर आते समय बड्डी थाना से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर सड़क पर अपराधियों द्वारा गोली से छलनी कर उसके पैसा एवं जेवरात लेकर इत्मीनान से फरार हो गये. बड्डी थाना पुलिस घटना का आवाज सुनते हुए भी कुछ नहीं कर पाई और मृतक सूरज सोनी अपने घर का मुखिया एवं इकलौता व्यक्ति था. ऐसे में मृतक के साथ हुई घटना से मर्माहत है.उसके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए निम्न मांग करता है कि तत्काल दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाए व तत्काल दंडित किया जाए. मृतक के आश्रित को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए, असहाय परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान किया जाए. ज्ञापन सौंपने वाले में स्वर्णकार संघ की ओर से दीपक कुमार, पंकज कुमार,हरिजीत सिंह, अमित कुमार, सोनू सोनी, परमानंद सोनी, दुर्गेश सानी, ब्रजेश सोनी, राजकुमार सोनी, सरदार हरमीत सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है